जबलपुर : BJP नेता के खिलाफ संतों नें खोला मोर्चा, मंदिर कब्जाने का आरोप

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर : BJP नेता के खिलाफ संतों नें खोला मोर्चा, मंदिर कब्जाने का आरोप

जबलपुर. यहां के बीजेपी नेता पर मंदिर कब्जा करने का आरोप है। इसके खिलाफ साधु संतो ने मोर्चा खोल दिया है। साधुओं ने इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन से की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। संतों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया, तो आने वाले समय मे साधु संत सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। एसपी को शिकायत करते हुए संतों ने बताया कि जबलपुर शहर के साईं नाका के पास एक मंदिर है। इस मंदिर में बीते 17 सालों से अखंड रामायण हो रही है। लेकिन अब मंदिर में रामायण नहीं होने दी जा रही है क्योंकि बीजेपी नेता इस पर कब्जा करना चाहता है।



ये है पूरा मामला : संतो का कहना है कि बीजेपी नेता की मंदिर पर बहुत पहले से नजर थी। लेकिन अब वह इस मंदिर पर कब्जा कर रहा है। बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत करते हुए संतो ने पुलिस को हिदायत दी है कि बहुत दिन हो गए कलेक्ट्रेड और एसपी ऑफिस के चक्कर लगाते हुए। यदि जल्द पुलिस प्रशासन बीजेपी नेता राममूर्ति मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करता है, तो साधु संत प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करना शुरू कर देंगे। जबकि पुलिस का कहना है शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।



पुलिस जांच कर रही : संत राजेश पुरी (Sant Rajesh Puri) ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि राममूर्ति मिश्रा (Ramamurthy Mishra) पहले कांग्रेस पार्टी के नेता थे। अब बीजेपी में है। उन्होंने मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग दिया था। लेकिन अब वह कब्जा करना चाहते हैं। वहीं, सुरेश बघेल (Suresh Baghel) एडिशनल एसपी ग्रामीण का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही निराकरण किया जाएगा।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Jabalpur जबलपुर Temple Captured Sant Rajesh Puri Suresh Baghel Ramamurthy Mishra मंदिर पर कब्जा संत राजेश पुरी सुरेश बघेल राममूर्ति मिश्रा