जबलपुर: इंडिगो की PR एजेंसी के संचालक को BJP नेताओं ने पीटा, एयरपोर्ट पर चले लात-घूंसे

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: इंडिगो की PR एजेंसी के संचालक को BJP नेताओं ने पीटा, एयरपोर्ट पर चले लात-घूंसे

जबलपुर. मध्यप्रदेश को 3 नई हवाई सेवाओं की सौगात मिली है। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) ने हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवाओं को शुरू किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chouhan) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। वहीं जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया जब इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी।

कुर्सियां कम पड़ गईं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय पत्रकारों को बुलाया गया था लेकिन ज्यादा पत्रकारों के पहुंचने से कुर्सियां कम पड़ गईं। इसी बीच भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर भी वहां पहुंच गए। अव्यवस्था होने पर उन्होंने आपत्ति जताई। उनके साथ पहुंचे कुछ भाजपा नेताओं का विवाद पीआर एजेंसी के संचालक के साथ हो गया और सागर महाजन के साथ झूमा झटकी करने लगे। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है। विवाद बढ़ता देख भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, SP सिद्धार्थ बहुगुणा और खमरिया TI निरूपा पांडे ने स्थिति को संभाला। दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया, इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हो पाई।

ये तीन फ्लाइट शुरू

जबलपुर-दिल्ली-जबलपुर
जबलपुर-इंदौर-जबलपुर
जबलपुर-मुंबई-जबलपुर

इंदौर के लिए 28 अगस्त से शुरू

सरकार का कहना है कि आज से जबलपुर से मुंबई और दिल्ली की विमान सेवा शुरू होगी। वहीं जबलपुर से हैदराबाद और इंदौर के लिए 28 अगस्त से विमान सुविधा उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। इसी तरह इंदौर से मुंबई और जबलपुर के लिए भी 28 अगस्त से विमान सेवा शुरू होगी।

हर जिले में एक हवाई पट्टी

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के हर जिले में हम हवाई पट्टी बनाएंगे। रीवा, सतना, सिंगरौली। हर जिले में एक हवाई पट्टी हो और हमारी कोशिश हो कि उसको उड़ान से जोड़ दें। जबलपुर एयरपोर्ट का नाम हमारी गौरव रानी दुर्गावती के नाम से हो जाए तो ये जन भावनाओं का आदर करना होगा।

Jabalpur News मारपीट The sootr news जीएस ठाकुर जबलपुर एयरपोर्ट जबलपुर इंडिगो