जबलपुर का दवा व्यापारी निकला नशीले कारोबार का सरगना, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज किया मामला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर का दवा व्यापारी निकला नशीले कारोबार का सरगना, रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज किया मामला

Jabalpur. रायपुर पुलिस ने जबलपुर के दवा व्यवसाई को गिरफ्तार किया है। मामला बीते दिनों नशे के इंजेक्शन की बड़ी खेप पकड़ाए जाने के मामले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि दवा व्यापारी नशीली दवाएं और इंजेक्शन की खेप रायपुर तक सप्लाई करता था। रायपुर पुलिस ने जब नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ 6 आरोपियों को पकड़ा तो उन्होंने जबलपुर के आकाश विश्वकर्मा का नाम बताया जो गिरोह का सरगना भी है। जिसके बाद रायपुर पुलिस आकाश को पकड़कर रायपुर ले गई है। 



मां के नाम की फर्म से चलाता था गोरखधंधा



रायपुर पुलिस की गिरफ्त में आया आकाश अपनी मां की फर्म नर्मदा फार्मा की आड़ में यह गोरखधंधा चला रहा था। रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि 11 अक्टूबर को आजाद चौक से दवा दुकानदार रविंद्र गोयल, कियाजुद्दीन खान, जे भास्कर राव, मुकेश साहू, मोहम्मद हसन और साहिल हुसैन को बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा था। सभी आरोपियों ने पूछताछ में त्रिमूर्ति नगर निवासी आकाश विश्वकर्मा से नशीली दवाएं और इंजेक्शन सप्लाई होने की बात बताई। जिसके बाद आकाश को गिरफ्तार किया गया है। 



इधर सीएसपी हनुमानताल अखिलेश गौर ने बताया कि मां नर्मदा फार्मा के संचालक आकाश विश्वकर्मा की तलाश में रायपुर पुलिस शहर आई थी। वारंट के साथ पहुंची टीम का सहयोग करते हुए आकाश की गिरफ्तारी कराई गई, अग्रिम कार्रवाई के लिए टीम आरोपी को अपने साथ रायपुर ले गई है। 



पैसे की लालच में करता था नशे का व्यापार

उधर आरोपी आकाश ने रायपुर पुलिस को पूछताछ में बताया है कि रुपयों की लालच में वह नशीली दवाओं और इंजेक्शन अवैध तरीके से बेचने लगा था।  पुलिस ने आकाश पर धारा 22 बी, 22 सी नार्कोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 


जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार दवा व्यापारी निकला नशीले कारोबार का सरगना जबलपुर का दवा व्यापारी रायपुर पुलिस की गिरफ्त में Raipur police arrested drug dealer turned out to be the kingpin of drug business Jabalpur drug dealer caught by Raipur police