New Update
/sootr/media/post_banners/b991cc52f2c589d82339e72c5c0e412b5e97d91f346ac88de4a04f33efbfe2aa.jpeg)
Jabalpur. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को लेकर संजीदा प्रदेश सरकार की हिदायत का असर कहें या फिर कलेक्टर इलैयाराजा का मोटिवेशन, शिकायतों के निराकरण लगातार पिछड़ने वाला जबलपुर मई माह की ग्रेडिंग में अव्वल आया है। इस दौरान अपनी रेटिंग सुधार में जबलपुर ने जबरदस्त सुधार करते हुए कुल 81.11 वेटेज स्कोर प्राप्त किया है।
4 माह में स्थिति में हुआ सुधार
बीते 4 माह से जबलपुर शिकायतों के निराकरण के मामले में लगातार टाॅप 3 जिलों में शामिल हो रहा है। अप्रेल माह की रेटिंग में जबलपुर 79.51 वेटेज स्कोर हासिल कर ‘ए‘ रेटिंग हासिल करने वाला जिला बना था। जिला कलेक्टर डाॅ इलैया राजा ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिला अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।