JABALPUR. अबे कुत्ते...कमीने.. तू है कहां, जबलपुर तो आएगा ना? तेरा पेट ना फाड़ दूं तो मेरा नाम गंगा पाठक नहीं...। बता एड्रेस। तेरे घर में तेरी बीवी है ना, अभी पुलिस भेजता हूं वहां पर...। साले तू आ तो जा, काट ना डालूं तो मेरा नाम...। ये बातचीत उस ऑडियो का हिस्सा है, जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें सिवनी में खड़े किसी व्यक्ति को, जबलपुर का व्यक्ति जो अपना नाम बार-बार गंगा पाठक बता रहा है, बड़े ही शांत अंदाज में काटने-फाड़ने की धमकी दे रहा है, बल्कि घर पर बीवी के पास पुलिस को भेजने की बात भी कह रहा है।
किसका है ऑडियो?
यह ऑडियो जबलपुर में एक अखबार में बड़े ओहदे पर पदस्थ गंगा पाठक का बताया जा रहा है। इसकी वजह है ऑडियो में फोटो समेत खबर छापने की बात। खुद का नाम गंगा पाठक बता रहा व्यक्ति सामने वाले को दो बार चेता रहा है कि आज फोटो समेत खबर छाप रहे हैं। सब समझ में आ जाएगा। इसमें वे किसी राजू नाम के व्यक्ति को खुलकर धमकी दे रहे हैं और जबलपुर आने पर फाड़ डालने की बात कर रहे हैं। ये ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, इसमें पुलिस अधिकारियों के नाम लेकर भी उस व्यक्ति को धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं, अपनी वर्तमान लोकेशन सिवनी में बता रहे राजू पर किसी एग्रीमेंट, सौदे में पैसे लूटने, पैसे कमाने, महिला को लूटने के आरोप भी लगा रहे हैं।
पाठक का नाम लिखकर फोटोग्राफर कर चुका है सुसाइड की कोशिश
इसके साथ ही एक और ऑडियो वायरल हो रहा है, इसमें किसी अखबार के आफिस में विवाद हो रहा है। इस ऑडियो को उस सुसाइड नोट से जोड़कर देखा जा रहा है, जो डीबी स्टार के फोटोग्राफर शंकर विश्वकर्मा ने लिखा था। यह नोट शंकर ने 12 जून को लिखा था और अगले दिन यानी 13 जून को जबलपुर के ग्वारीघाट में आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, अच्छा यह रहा कि जैसे ही ग्वारीघाट पर सल्फास का इंजेक्शन फोड़ा, लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस लेटर में भी शंकर ने अपने संपादक गंगा पाठक का नाम लिखा था। साथ ही आत्महत्या के लिए पाठक को ही जिम्मेदार बताया था।
इस पत्र में शंकर ने किसी बिल्डर नितिन ढिमोले की हत्या कराने की बात का भी जिक्र किया है। उसने लिखा था कि यह काम नहीं करा पाने के कारण ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। 8 पेज के पत्र में भी विस्तार से कहा है कि बिल्डर नितिन ढिमोले और गंगा पाठक एक प्रोजेक्ट में पार्टनर हैं। बताया जाता है कि बिल्डर ढिमोले ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें गंगा पाठक की पत्नी को आरोपी बनाने जांच की मांग की है, इसलिए गंगा पाठक नितिन की हत्या कराना चाहते हैं। इस पत्र में ऑफिस में घटनाक्रम का भी जिक्र है। पत्र के अंत में शंकर ने अखबार के मालिक से शिकायत नहीं करने की बात भी लिखी है।
पड़ताल में ये आया सामने
द सूत्र ने जब इस मामले में पता किया तो जानकारी मिली कि पाठक के खिलाफ पार्टनर बिल्डर नितिन ढिमोले नई शिकायत दी है, जिसमें सरकारी जमीन बेचने और उस पर करोड़ों के 400 से ज्यादा फ्लैट बनवाने का आरोप है। यह पत्र 13 फरवरी 2022 को संजीवनी नगर पुलिस थाने में दिया गया है, जिसकी जांच चल रही है। वहीं पेट फाड़ने वाले वीडियो में कहीं कोई शिकायत नहीं है, जबकि फोटोग्राफर शंकर विश्वकर्मा का आत्महत्या वाला पत्र उनका है और संपादक गंगा पाठक से उनके केबिन में बहस होने की भी पुष्टि हमारे सूत्रों ने की है। फोटोग्राफर शंकर विश्वकर्मा सकुशल हैं और भास्कर (जबलपुर) में कार्यरत है।
पाठक बोले- मुझे नहीं है ऑडियो की जानकारी
जब इन गंगा पाठक से मोबाइल नंबर 9425151167 पर इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने ऐसे किसी ऑडियो की जानकारी होने से मना कर दिया। पाठक का कहना है कि उन्होंने ये ऑडियो नहीं सुना। सूत्र रिपोर्टर द्वारा ऑडियो में काटने, डांटने की बात का जिक्र करने पर पाठक ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद प्रयास करने के बाद भी फोन पिक नहीं किया। बाद में पाठक का मैसेज आया कि ऑडियो सुनने के बाद ही कोई जवाब दूंगा।