मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक को हटाया गया, उनकी जगह लेंगे जय प्रकाश अग्रवाल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक को हटाया गया, उनकी जगह लेंगे जय प्रकाश अग्रवाल

BHOPAL. विधानसभा चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतत्व ने मुकुल वासनिक को प्रभारी महासचिव पद से मुक्त किया है। उनकी जगह पर जय प्रकाश अग्रवाल को एमपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है। जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मुकुल वासनिक ने AICC से प्रभार मुक्त किए जाने की रिक्वेस्ट की थी।




— MP Congress (@INCMP) September 8, 2022



कांग्रेस ने आदेश में ये कहा



कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक को एमपी के प्रभारी के रूप में उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, ताकि वे अन्य संगठनात्मक मामलों की देखरेख कर सकें। एमपी के प्रभारी महासचिव के रूप में उनके योगदान की पार्टी सराहना करती है।  साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश पर तत्काल प्रभाव से जयप्रकाश अग्रवाल को एमपी का प्रभारी नियुक्त किया है।  



कमलनाथ ने दी बधाई



कांग्रेस के इस बदवाल पर कमलनाथ ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि जय प्रकाश अग्रवाल को अ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि उनकी संगठन क्षमता का लाभ मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिलेगा व संगठन को और मज़बूती व गतिशीलता मिलेगी। आपको बता दें कि कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं।




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 8, 2022



कौन हैं जेपी अग्रवाल



जय प्रकाश अग्रवाल को जेपी अग्रवाल के नाम से जाना जाता है। जेपी अग्रवाल की लंबे समय बाद कांग्रेस की मुख्य धारा में वापसी हुई है। जेपी अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें गांधी परिवार का करीबी माना जाता है। वे दिल्ली से चार बार लोकसभा सदस्य भी चुने जा चुके हैं। जेपी अग्रवाल को 2006 में राज्यसभा के लिए भेजा गया था। 1983-84 में वह डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। मुकुल वासनिक पिछले 2 साल से मध्य प्रदेश के प्रभारी का दायित्व निभा रहे थे। 2020 में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने दीपक बावरिया को हटाकर मुकुल वासनिक को प्रभारी नियुक्त किया था। लेकिन उन्होंने राज्य में सक्रियता नहीं दिखाई। 


कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जुटी एमपी कांग्रेस के संगठन में बदलाव मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल होंगे मुकुल वासनिक एमपी कांग्रेस के प्रभारी पद से हटे Congress is engaged in assembly elections changes in the organization of MP Congress Jai Prakash Agarwal will be in charge of Madhya Pradesh Congress Mukul Wasnik stepped down from the post of in-charge of MP Congress