JABALPUR:जेल प्रहरी को कार के बोनट में फंसाकर 200 मीटर तक घसीटा, पाटन उपजेल के बाहर की घटना, मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जेल प्रहरी को कार के बोनट में फंसाकर 200 मीटर तक घसीटा, पाटन उपजेल के बाहर की घटना, मामला दर्ज

Jabalpur. जेल में बंद भाई से मुलाकात न कर पाने से नाराज एक युवक ने पहले तो जेल प्रहरियों से विवाद किया, विवाद ज्यादा बढ़ा तो जेल प्रहरियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान युवक ने रास्ता रोक रहे जेल प्रहरी को न केवल कार से कुचलने की कोशिश की बल्कि उसे बोनट में फंसाकर करीब 200 मीटर की दूरी तक घसीट दिया। युवक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया वहीं घायल जेल प्रहरी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामला पाटन उपजेल का है। घटना के बाद जेलप्रहरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। 





मुलाकात से रोकने पर बना रहा था वीडियो





दरअसल ऋषभ राजपूत नाम का युवक जेल में बंद अपने भाई अभिषेक से मिलने अपनी मां के साथ आया था। जेल प्रहरियों ने उसे बताया कि समय हो जाने के कारण मुलाकात संभव नहीं है। इतना सुनते ही वह भड़क गया और जेल के बाहर से वीडियो बनाते हुए विवाद करने लगा था। ड्यूटी पर तैनात प्रहरी शिवकुमार टेकाम ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह और ज्यादा भड़क गया था।


जबलपुर वीडियो बनाते हुए विवाद पाटन उपजेल Jail guard was dragged मामला दर्ज PATAN SUB JAIL Jabalpur जबलपुर न्यूज़ जेल प्रहरी Jabalpur News JAIL PRAHRI