ANUPPUR: घूस लेते वायरल वीडियो के बाद जेल अधीक्षक उप जेल अधीक्षक के साथ दो प्रहरी निलंबित

author-image
Rahul Tiwari
एडिट
New Update
ANUPPUR: घूस लेते वायरल वीडियो के बाद जेल अधीक्षक उप जेल अधीक्षक के साथ दो प्रहरी निलंबित

ANUPPUR. सोशल मीडिया में अनूपपुर जेल (anuppur)  के वायरल वीडियो (viral videos) जिसमें जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए आने वाले लोगों से जेल प्रहरी राय सिंह मरावी (rai singh maravi), रामकुमार शाक्य (ram kumar shakya) द्वारा पैसे लेते समय का स्टिंग ऑपरेशन के वायरल होने के बाद जेल मुख्यालय भोपाल डॉ जी आर मीणा अतिरिक्त महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं भोपाल द्वारा अनूपपुर जिला जेल के प्रभारी उप अधीक्षक इंद्र देव तिवारी को वायरल वीडियो के मामले की जांच के लिए दूरभाष से संपर्क किया गया था। बातचीत के दौरान वरिष्ठ अधिकारी को पता चला की इंद्र देव तिवारी बिना भोपाल मुख्यालय को सूचना दिए अपने गृह जिले सतना गए हुए हैं उक्त मामले को गंभीर मानते हुए भोपाल मुख्यालय से दोनों जेल प्रहरी एवं इंद्र देव तिवारी जेल उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया। वह पूरे मामले पर एक नाटकीय मोड़ तब आया जब भोपाल मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच करने के लिए जेल अधीक्षक शहडोल भास्कर पांडे को दूरभाष के माध्यम से पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया लेकिन जेल अधीक्षक भास्कर पांडे शहडोल से बाहर जबलपुर में होने की बात कहीं गौरतलब है बिना मुख्यालय कंट्रोल रूम और नाही सर्किल प्रभारी जेल उपमहानिरीक्षक को जानकारी दिए बगैर शहडोल मुख्यालय छोड़ने के कारण जेल अधीक्षक भास्कर पांडे को भी निलंबित कर दिया गया।


जेलर Anuppur News Viral Video वायरल वीडियो latest news SUSPEND जेल अनूपपुर न्यूज़ jailer सस्पेंड Jail anuppur