/sootr/media/post_banners/0a135522367b61f63a3420d53a5c4e6452ee0942cf4123542a0179fb95a4cf21.jpeg)
Jabalpur. पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग भी सतर्क है। ताकि अवैध शराब के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने का काम राजनैतिक पार्टियां और प्रत्याशी न कर पाएं। इसी सिलसिले में मुखबिर से मिली एक सूचना पर जबलपुर में आबकारी विभाग ने एक रेस्तरां में दबिश दी तो मौके पर अवैध बार मिला जिसमें बकायदा लोगों को लग्जरी शराब पिलाई जा रही थी।
22 लीटर ब्रांडेड शराब जब्त
शारदा चौक स्थित थ्री वॉइस आउल रेस्टारेंट के पास बार को कोई भी लायसेंस नहीं है। फिर भी यहां अवैध रूप से खोले गए बार पर जब आबकारी विभाग ने दबिश दी तो मौके से अलग-अलग लग्जरी ब्रांड की बोतलें बरामद हुई हैं। जिनकी कुल मात्रा 22 लीटर आंकी गई है। विभाग ने शराब जब्त कर संचालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
चुनाव न होते तो चलता रहता बार?
इस कार्रवाई ने आबकारी विभाग की मुस्तैदी पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। दरअसल खबर यह है कि ये अवैध बार लंबे समय से यहां संचालित हो रहा था लेकिन आबकारी विभाग को इसकी कोई भनक लगी क्यों नहीं। विभाग के सूत्र भी यही कह रहे हैं कि बिना आबकारी अधिकारियों की सांठगांठ के इस तरह बार संचालित नहीं हो सकता।