भोपाल. हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylists) जावेद हबीब (Jawed Habib) के वायरल वीडियो (Viral Video) का मसला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी तूल पकड़ रहा है। इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) के बाद अब भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट के विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने वायरल हो रहे वीडियो पर आपत्तिजनक बयान दिया है। रामेश्वर शर्मा आकाश से दो कदम आगे जाते हुए बोले कि जो हिंदुओं पर थूकते हैं, उन पर थूकने का समय आ गया है।
पूरा मामला यह है : बीते दिनों जावेद हबीब ने हेयर स्टाइलिंग के एक सेमिनार के दौरान ब्यूटीशियन (Beautician) के बाल काटते हुए कहा कि पानी नहीं है तो सिर पर थूक दो। इस थूक में दम है। यह वीडियो वायरल हो गया। जिस ब्यूटीशियन के सिर पर थूका गया था, उसने पुलिस में शिकायत कर दी। तब से जावेद हबीब के खिलाफ माहौल बन रहा है। दो दिन पहले जावेद हबीब ने इस मसले पर माफी भी मांग ली थी। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। शुक्रवार को इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का वीडियो सामने आया, जिसमें वे प्रशासनिक अधिकारियों को धमका रहे हैं कि 48 घंटे में जावेद हबीब के सैलून और ट्रेनिंग सेंटर को बंद नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। करणी सेना ने इसके एक ही दिन बाद शनिवार को इंदौर के एक सैलून पर ताला जड़ दिया। अब भोपाल के विधायक का वीडियो सामने आया है। इसमें रामेश्वर पटेल कह रहे हैं कि जिनका थूकने का कल्चर है। आटे पर थूका जा रहा है। हिंदू महिलाओं के बालों पर थूका जा रहा है। अब उन पर थूकने का समय आ गया है। वह ग्राम बूढ़ाखेड़ा में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बीजेपी के सदस्य हैं जावेद हबीब : बीजेपी विधायकों के आक्रामक वीडियो पर कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी (Congress leader Naresh Gyanchandani) ने कहा कि जिस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का विरोध बीजेपी वाले कर रहे हैं, वह उनकी ही पार्टी का सदस्य है। 2019 में उसने बीजेपी की सदस्यता ली थी। किसी भी महिला के सिर पर थूकना सही नहीं है। बीजेपी को राजनीत करने के बजाय अपने सदस्य पर कार्रवाई करनी चाहिए।