New Update
/sootr/media/post_banners/da4564c0e8c344c1756c6730bfd598c71637220038ddc64bab118d9258b3b790.jpg)
आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों आदिवासियों पर बड़ा दांव खेल रहे हैं. 2018 में कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में आदिवासी वोटर्स की इनफ्लूएंस वाली सीटों ने बड़ी भूमिका अदा की थी. बीजेपी दोबारा उन सीटों का नुकसान झेलने के मूड में नहीं है. इसलिए सारे पैंतरे आजमा रही है. इस चुनावी खेल को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ नए खिलाड़ी मैदान में हैं. जिनके आने से ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों में खलबली मची हुई है.
#MPAssemblyElections2023 #MBBJPNews #MPCongressNews #WatchTribalVoters #NewsStrike #HarishDivekar