झाबुआ की आदिवासी लड़की इंदौर में करेगी UPSC की तैयारी, ये उठाएंगे पूरा खर्चा

author-image
एडिट
New Update
झाबुआ की आदिवासी लड़की इंदौर में करेगी UPSC की तैयारी, ये उठाएंगे पूरा खर्चा

झाबुआ. बीते दिनों झाबुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक लड़की को कहते सुना गया कि हमको कलेक्टर बना दो। हम कलेक्टर बनने को तैयार हैं। सबकी मांगें पूरी कर देंगे। आप नहीं कर पा रहे हैं। किसके लिए बनी है सरकार? क्या हम यहां भीख मांगने आए हैं? हम गरीब लोगों की तो कोई व्यवस्था करो, सर। हम इतनी दूर से आते हैं, आदिवासी लोग। कितना पैसा देकर आते हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा कहने वाली लड़की वायरल सनसनी बन चुकी है। NSUI ने उसे झाबुआ जिले का महासचिव बनाया है। आदिवासियों के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने तो लड़की की यूपीएससी की पढ़ाई का खर्च उठाने तक की तैयारी कर दिखाई है। इस लड़की का नाम निर्मला चौहान है, जो अलीराजपुर के खांडला गांव की रहने वाली है। वह झाबुआ में रहकर बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। जयस ने निर्मला को कलेक्टर बनवाने के लिए अच्छी कोचिंग देने का ऐलान किया था। जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद राय ने वादा निभाते हुए निर्मला का दाखिला एमजी इंस्टीट्यूट में करवाया है। एमजी इंस्टीट्यूट यूपीएससी और पीएससी परीक्षा की तैयारियां करवाता है।



आनंद राय ने ये कहा : जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद राय का कहना है कि मैंने निर्मला से पूछा था कि क्या तुम यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हो। यदि हां, तो मैं तुम्हारी मदद करने के लिए तैयार हूं। निर्मला तैयार थी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए। इसलिए मैंने सारी व्यवस्था की। मुझे गर्व होता है और खुशी मिलती है लोगों की मदद करके। इस तरीके से निर्मला की पढ़ाई के साथ-साथ उसके खाने पीने, और ठहरने का भी इंतजाम किया गया है।



निर्मला ने ये कहा : जब हमारे रिपोर्टर ने निर्मला चौहान से बात की तो उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य पढ़कर देश की सेवा करना है। क्योंकि मुझे किसी की परेशानी देखी नहीं जाती है। इस तहर निर्मला इंदौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगी है। 


Viral Video वायरल वीडियो जयस Jayas UPSC यूपीएससी collector कलेक्टर Jhabua झाबुआ Anand Rai आनंद राय निर्मला चौहान Nirmala Chauhan