मध्य प्रदेश के झाबुआ (Jhabua) में धर्म परिवर्तन में शामिल होना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात लोग राजस्थान और गुजरात से हैं। आरोप है कि ये लोग आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच दे रहे थे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) से जुड़े एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मध्य प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून (Madhya Pradesh Anti-Religious Conversion Law) की संबंधित धाराओं के तहत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 9 आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
ईसाई मिशनरियों की मदद कर रहे हैं सरकारी अधिकारी: VHP
एक रिपोर्ट के मुताबिक VHP के महासचिव मिलिंद परांडे ने आरोप लगाया है कि झाबुआ में कुछ सरकारी अधिकारी भी ईसाई मिशनरियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अवैध धर्मांतरण में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।