JABALPUR:मुलाहजा की कार्रवाई के दौरान जूनियर डॉक्टरों से हुई मारपीट, आक्रोशित जूडा ने मेडिकल में किया प्रदर्शन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मुलाहजा की कार्रवाई के दौरान जूनियर डॉक्टरों से हुई मारपीट, आक्रोशित जूडा ने मेडिकल में किया प्रदर्शन

Jabalpur. जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात गोरखपुर इलाके से मुलाहजा कराने पहुंचे युवकों ने कैजुअल्टी में मौजूद दो जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट कर दी। जिसके बाद पूरे मेडिकल अस्पताल में हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है। 



आक्रोशित जूनियर डॉक्टर्स ने किया प्रदर्शन



जूडा अध्यक्ष डॉ प्रतीक भदौरिया का कहना है कि मेडिकल में ड्यूटी के दौरान मरीजों के परिजन ड्यूटी डॉक्टर्स से आए दिन झड़प करते हैं। मेडिकल प्रशासन ड्यूटी डॉक्टर्स की सुरक्षा की व्यवस्था करे। इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने मारपीट में घायल जूनियर डॉक्टरों को कैजुअल्टी में ही भर्ती कराया और थाने पहुंचकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।


जबलपुर आंदोलन की चेतावनी मेडिकल अस्पताल Juda Jabalpur Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ सुरक्षा की मांग जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट मुलाहजा MARPIT MEDICAL COLLEGE