ग्वालियर. गणतंत्र दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट (Cabinet Minister Tulsi Silavat) ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर थे। वहां पर उन्होंने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर जिला इकाई के दलित कार्यकर्ता पवन सिकारिया (Pawan Sikaria) के यहां जाकर शाम का भोजन किया। मंत्री सिलावट खुद भी दलित समाज से आते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो गांधीजी व अंबेडकरजी के बताए हुए सिद्धांतों का शत-प्रतिशत पालन करती है। इसकी जानकारी ग्वालियर कलेक्ट्रेट के फेसबुक पेज पर दी गई थी।
कांग्रेस ने किया तंज : भिंड से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले देवाशीष जरारिया ने मंत्री पर तंज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी के मंत्री तुलसी सिलावट खुद अनुसूचित जाति (दलित वर्ग) से आते हैं। अब ये अपने खुद के समाज में खाना खाने पर भी वाहवाही चाहते हैं। कभी देखा है ब्राम्हण ने ब्राम्हण, क्षत्रिय ने क्षत्रिय और वैश्य ने वैश्य के घर खाना खाया हो। और उसका प्रचार-प्रसार किया गया हो। ग्वालियर कलेक्टर को ऐसी पोस्ट करते हुए शर्म आनी चाहिए।
ये लोग रहे मौजूद : मंत्री के साथ ग्वालियर एवं ग्रामीण के बीजेपी के जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य हरीश मेवा फरोस के अलावा ग्वालियर के जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसडीएम, मंडल अध्यक्ष चेतन मंडलोई आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पार्टी में न कोई छोटा, न कोई बड़ा है। पार्टी का सबसे सम्मानित व्यक्ति यदि कोई है, तो वह आम कार्यकर्ता है। जिनकी मेहनत से ही पार्टी आज इस मुकाम पर है।