बढ़ेगी आसमानी रफ्तार: इंदौर में बोले सिंधिया- MP से 1 सितंबर तक शुरू होंगी 67 नई फ्लाइट्स

author-image
एडिट
New Update
बढ़ेगी आसमानी रफ्तार: इंदौर में बोले सिंधिया- MP से 1 सितंबर तक शुरू होंगी 67 नई फ्लाइट्स

इंदौर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) जारी है। गुरुवार को इंदौर (Indore) में यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने  बीजेपी ऑफिस में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उड्‌डयन मंत्रालय मिलने के बाद मध्यप्रदेश में एविएशन (Ministry of Aviation) के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। एक सितंबर तक मध्यप्रदेश से 67 नई फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं। एक हफ्ते में इंदौर को ग्वालियर और जबलपुर से हवाई रूट से जोड़ दिया जाएगा।

बीजेपी सरकार में 61 एयरपोर्ट बने

सिंधिया ने कहा, ''कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल में 75 एयरपोर्ट थे जो बीजेपी के 7 साल के कार्यकाल 61 एयरपोर्ट बने हैं जो बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही इंदौर-भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर-खजुराहो में एयरपोर्ट टर्मिनल करोड़ों की राशि से विस्तारीकरण (Expansion) हो रहा है।

जनता का आशीर्वाद हमारे साथ

सिंधिया ने कहा, ''इंदौर की जनता और कार्यकर्ता जिस तरह से आज अपने स्नेह और समर्थन की बारिश कर रहे हैं वो अभूतपूर्व है। साफ दिखाई दे रहा है कि जनता का आशीर्वाद हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व और जनसेवक मुख्यमंत्री और भाजपा की नीतियों के साथ है।''

इंदौर Indore Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Jan Ashirwad Yatra जन आशीर्वाद यात्रा The sootr news द सूत्र न्यूज उड्‌डयन मंत्रालय मध्यप्रदेश में एविएशन Ministry of Aviation Aviation in Madhya Pradesh