Video: रेस में सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में गिरा समर्थक, उठाने की बजाय 'महाराज' ने किया ये

author-image
एडिट
New Update
Video: रेस में सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में गिरा समर्थक, उठाने की बजाय 'महाराज' ने किया ये

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये। सिंधिया हवाई अड्डे से सीधे शंकरपुर क्षेत्र में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंधिया खुद को रोक नहीं सके। क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड को चेक करने के लिए सिंधिया ने दौड़ लगाई तो समर्थक भी पीछे दौड़ पड़े लेकिन सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में एक नेताजी गिर पड़े।

सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में गिरे समर्थक

सोशल मीडिया पर सिंधिया की रेस का वीडियो वायरल हो रहा है। समर्थक को गिरता देख सिंधिया खिलखिलाकर हंसे और रुककर उन्हें उठाने की बजाय दौड़ते हुए आगे निकल गए।अब नेताजी अपनी मर्जी से गिर गए या महाराज के सम्मान में खुद को गिरा लिए, ये तो वो जानें। क्रिकेट प्रेमी सिंधिया ने स्टेडियम में बैट पर हाथ भी आजमाए।

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए काम से खुश हुए सिंधिया

 स्टेडियम में अभी तक किए गए कार्यो से वह संतुष्ट नजर आए हैं। सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर हमेशा से तेज टर्फ विकेट और आउट फील्ड के लिए जाना जाता रहा है। यहां की भी विकेट ऐसी ही है। यहां बड़े स्कोर बनेंगे और दर्शक उसका लुत्फ लेंगे। जनवरी 2023 तक यह क्रिकेट स्टेडियम अन्तरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार हो जाएगा।

पिता का सपना हो रहा साकार

सिंधिया ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मेरे पिताजी का बहुत पुराना सपना था। वो लंबे समय से प्रयासरत रहे, वो सपना अब तेज गति से साकार होता जा रहा है। स्टेडियम का करीब 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 30000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम अगले साल दिसंबर तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। जनवरी 2023 तक अन्तर राष्ट्रीय मैच के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Jyotiraditya Scindia Gwalior Race supporter fell down