KHARGONE: CMO को साधौ की लताड़, बोलीं- सुन ले,बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में ये हरकत करने आए हो,मेरा इतिहास जान ले

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
KHARGONE: CMO को साधौ की लताड़, बोलीं- सुन ले,बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में ये हरकत करने आए हो,मेरा इतिहास जान ले

Khargone. मध्यप्रदेश में खरगोन(Khargone) के महेश्वर से कांग्रेस विधायक(Congress MLA from Maheshwar) विजयालक्ष्मी साधौ(Vijayalakshmi Sadho) और विवादों का साथ छूट नहीं पा रहा है। एक विवाद शांत नहीं हो पाता और वे किसी दूसरे अफसर को निशाना बनाकर खुद उलझ जाती है। ऐसा ही नया विवाद फिर जुड़ गया है,जब वे अपने विधानसभा क्ष़ेत्र की एक नगर पंचायत के सीएमओ(CMO of Nagar Panchayat) पर जमकर बरस पड़ी।खुलेआम तू-तू-मैं-मैं करते हुए उन्होंने न केवल सीएमओ पर बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हरकत करने के आरोप मढ़ दिए, बल्कि अफसर को जमकर लताड़ लगाते हुए चेतावनी भी दे डाली कि पहले विजय लक्ष्मी(Vijay Lakshmi) का इतिहास जानकर आ,गरीबों पर अन्याय विजय लक्ष्मी कभी बर्दाश्त नहीं करती। 



विधायक और पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ(MLA and former minister Vijayalakshmi Sadho) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे नगर पंचायत करही के सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल(CMO Chunilal Junwal) पर अपना रुतबा दिखा रही है। लोगों की भीड़ के बीच उन्होंने सीईओ को जमकर खरीखोटी सुनाई। वे न केवल अधिकारी को खुली चेतावनी देते नजर आ रही है,बल्कि खुद को गिरफ्तार करने के लिए भी कह रही हैं। यह विवाद अतिक्रमण को लेकर था। जिसमें लोगों ने अधिकारी पर मनमानी और ज्यादती की शिकायत पूर्व मंत्री साधौ से की थी। जिस पर साधौ जमकर उखड़ गईं। 



साधौ ने CMO को बोला बीजेपी का एजेंट 



विधायक प्रशासनिक अधिकारी(MLA Administrative Officer) के पद की गरिमा को भी तार तार करते हुए तू तड़ाक करती नजर आ रही है। यहां तक कि नगर पंचायत सीएमओ को बीजेपी का एजेंट बोल गई। जबकि सीएमओ जूनवाल का कहना है कि विधायक ने दुर्व्यवहार किया है,जो विधायक की भी गरिमा के विपरीत है। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुरूप चुनावों के चलते मतदान केंद्र के पास अतिक्रमण की गुमटी हटाने के दरोगा को निर्देश दिए गए थे, लेकिन दौरे पर आई विधायक साधौ ने इसे राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दा बनाकर बहस की। सीएमओ ने कहा कि मुझपर बीजेपी के एजेंट के रुप में काम करने के आरोप लगाए। मैंने मतदान केंद्र के समीप नियम विरूद्ध लगी गुमटीनुमा दुकानों को हटाने के निर्देश दिए थे। यह व्यवस्था निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ अफसरों के दौरे के पहले करना जरूरी था। 



पहले भी हो चुकी है झड़प



पूर्व मंत्री साधौ ने कुछ समय पहले पूर्व ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना(Chief Minister Kanyadan Yojana) में सामग्री वितरण के सम्बंध में जनपद सीईओ रोहित पचौरी से जमकर विवाद किया था। इसके पूर्व महेश्वर एसडीएम ओमनारायण सिंह(Former Maheshwar SDM Omnarayan Singh) से भी अतिक्रमण मामले में अमर्यादित व्यवहार कर राजनीतिक रौब झाड़ा था, जिसके बाद एसडीएम को मुख्यालय पदस्थ किया गया था। वहीं ऐसे ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन ठाकुर को भी राजनीतिक शेर की खाल में भेड़िए जैसे विवादित बोल बोले थे। अर्जुन ठाकुर को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के दौरे के दौरान साधौ ने धक्का लगने पर एफआईआर कराने की धमकी दी थी,जो राजनीतिक खींचतान की वजह बनी।




 


Khargone खरगोन Congress MLA from Maheshwar Vijayalakshmi Sadho CMO Chunilal Junwal CMO of Nagar Panchayat MLA Administrative Officer Former Maheshwar SDM Omnarayan Singh महेश्वर कांग्रेस विधायक सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल विजयालक्ष्मी साधौ सीएमओ विजय लक्ष्मी विधायक प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम ओमनारायण सिंह