indore. आईपीएल-2021 में स्टार बनकर उभरे इंदौर (मप्र) के वैंकटेश अय्यर इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स (केकेआर) के लिए बोझ बनते नजर आ रहे हैं। म.प्र. के जो पांच प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं उनमें अब तक सबसे कमजोर प्रदर्शन वैंकटेश का ही है।
वैंकटेश ने पिछले सीजन में शुरुआती वक्त डगआउट में गुजारा लेकिन नौवें मैच के बाद जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था तो वे रातोरात सितारा बन गए थे । तब उन्होंने दस मैच में 128 के स्ट्राइक रेट से कुल 370 रन बना डाले थे। इसमें तीन अर्ध शतक शामिल थे । उनका सर्वाधिक स्कोर 67 था । इसके अलावा तीन विकेट भी लिए थे। वैंकटेश के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण केकेआर प्ले-आफ में पहुंच पाई थी। उसके बाद वैंकटेश का चयन भारतीय टीम भी हो गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिला था।
महंग पड़ रहा है एक-एक रन
उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस बार केकेआर ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा था लेकिन अभी तक तो ये सीजन बहुत ही खराब रहा है। अभी तक उन्होंने नौ मैच खेले हैं इसमें16.50 के औसत से सिर्फ 132 रन बनाए हैं। मतलब उनका एक रन केकेआर को 6 लाख रुपए का पड़ रहा है। इसमें सिर्फ एक हाफ सेंचुरी है। केकेआर ने उन्हें ओपनर से लेकर निचले क्रम तक खिलाया लेकिन वे फ्लाप रहे। लगातार फ्लाप होने के कारण केकेआर ने सोमवार को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच से उन्हें बाहर कर दिया था। गौरतलब है कि वैंकटेश म.प्र. की टीम में भी अनियमित खिलाड़ी रहे हैं और कई बार घरेलू मैचों में अंदर-बाहर होना पड़ता रहा है लेकिन आईपीएल ने उन्हें सितारा बना दिया।
10 करोड़ी आवेश सहित बाकी चार का प्रदर्शन बेहतर
मप्र के बाकी चार खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दर्शकों और विशेषज्ञों की नजर में आ गए हैं। इनमें तेज गेंदबाज आवेश खान और कुलदीप सेन ने खासा प्रभावित किया है। वहीं इस सीजन में बंगलुरू की तरफ से पहला मैच खेले रजत पाटीदार के ताबड़तोड़ 52 रन और मुंबई इंडियन की तरफ से विशेष तौर पर बुलाए गए स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने जमकर सराहना पाई है। इनमें सिर्फ आवेश ही भारी भरकम (10 करोड़) राशि से खरीदे गए हैं, रजत और कुमार को बहुत कम मूल्य पर टीमों ने लिया है।