देश के दिल से: KKR के वेंकटेश का MP से नाता, टीम इंडिया के हारने पर बीमार पड़ गए थे

author-image
एडिट
New Update
देश के दिल से: KKR के वेंकटेश का MP से नाता, टीम इंडिया के हारने पर बीमार पड़ गए थे

इंदौर. IPL कल खत्म हो गया। KKR और CSK के आखिरी मैच में, CSK ने अपनी जीत (Win) दर्ज कर ली। 27 रन से हारी केकेआर के वेंकटेश का तालुक मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) से है। केकेआर के बेस्ट फॉमर्र रहे। उन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी वजह टीम ने मैच भी जीते ।

साउथ मेगा स्टार के फैन

इंदौर में पैदा हुए वेंकटेश शुरू से ही क्रिकेट (cricket) के तरफ जुझारू थे। वेंकटेश के माता-पिता प्राइवेट कंपनी (private job) में जॉब करते है। पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते है जबकि मां प्राइवेट अस्पताल (hospital) में न्यरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोऑडिनेटर है। वेंकटेश के पिता ने मीडिया को बताया कि 1988 में वह चेन्नई (chennai ) से इंदौर आए थे। दिसंबर 1994 में वेंकटेश का जन्म हुआ। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने इंदौर सेंट पॉल से की। DAVV से MBA इन फाइनेंस किया। वह साउथ के मेगा स्टार रजनीकांत के फैन है।

एक रोचक किस्सा

उनके पिता ने बताया ति जब वो 6 में थे तब इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मैच था। सौरभ गांगूली कम रन से हार गए और आउट (out) हो गए। इंडिया वो मैच हार गई। उस वक्त वेंकटेश बीमार पर गया था। तब समझ आया कि वेंकटेश को क्रिकेट से कितना लगाव है। वेंकटेश लेफ्ट हैंड से बैटिंग और राइट हैंड से बॉलिंग करता है।

KKR Venkatesh was associated with MP fell ill after Team India lost