KHANDWA : 'शिवसेना के बागी विधायकों के हमारे संपर्क में होने से बहुत ज्यादा इनकार नहीं करता, हम देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं'

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
KHANDWA : 'शिवसेना के बागी विधायकों के हमारे संपर्क में होने से बहुत ज्यादा इनकार नहीं करता, हम देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं'

शेख रेहान, KHANDWA. महाराष्ट्र के सियासी विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कूद पड़े हैं। खंडवा में उन्होंने कहा कि 'शिवसेना के बागी विधायकों के हमारे संपर्क में होने से बहुत ज्यादा इनकार नहीं करता, हम तो देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं'। 'महाराष्ट्र में जो हुआ वो शिवसेना का इंटरनल  मामला है, इसमें बीजेपी की भूमिका कुछ भी नहीं है'। शिवसेना का जो विवाद हुआ है वो उनका आपसी विवाद है, उसी की वजह से ये घटनाक्रम हुआ है।





शिवसेना के 15 बागी विधायकों को Y प्लस सुरक्षा





महाराष्ट्र की राजनीति में पल-पल बदलाव देखा जा रहा है। एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने Y प्लस सुरक्षा दी है। अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। इन विधायकों के घरों पर भी CRPF तैनात कर दी गई है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद ये फैसला लिया गया है।





सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बागी विधायक





महाराष्ट्र में मची हिंसा में संजय राउत के उस बयान का अहम योगदान माना जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना आग है, इससे खेलने का प्रयास मत करो, शिवसैनिक यदि भड़के तो सबकुछ जल जाएगा। अयोग्यता का नोटिस पा चुके 16 बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। बागी विधायक कोर्ट में शिवसेना विधायक दल के नए नेता के फैसले को भी चुनौती देंगे।



बयान Shiv Sena MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP कैलाश विजयवर्गीय महाराष्ट्र सियासी विवाद खंडवा की खबरें बागी विधायक Khandwa News Kailash Vijayvargiya खंडवा Maharashtra political dispute शिवसेना statement मध्यप्रदेश Khandwa rebel MLA