/sootr/media/post_banners/3ae373068316efc9abfc70b726345bbb412fd9f9d382040b5a42a5b72d1f5dd4.jpeg)
मनीष कुमार मारू, AGAR MALWA. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को आगर-मालवा का दौरा किया। यहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने नलखेड़ा पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए और पूजा- अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे वन टू वन चर्चा की।
मीडिया से रूबरू हुए कमलनाथ
कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान पत्रकारों ने कमलनाथ से सवाल किया कि कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व को RSS और बीजेपी से मुकाबला कितना कारगर होगा। इस पर कमलनाथ ने कहा कि कोई सॉफ्ट हिंदुत्व नहीं है हमारी धार्मिक भावनाएं हैं। हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते, बीजेपी क्या सोचती है कि उन्होंने ठेका ले रखा है मंदिरों का और धर्म का।
गुटबाजी के सवाल पर भी बोले नाथ
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। मैं हर जिले में मौजूद हूं, मेरा सभी साथ दे रहे हैं। सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की मजबूती पर काम कर रहे हैं। सभी नेता, कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद ही कोई फैसला लेते हैं। इससे आगामी समय में फायदा मिलेगा।
'राहुल गांधी को बनना चाहिए अध्यक्ष'
गैर गांधी परिवार के कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर किए गए सवाल पर नाथ ने कहा कि इसका फैसला देश भर के कांग्रेस के लोग तय करेंगे। जब उनसे विकल्प के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us