कमलनाथ की पुलिस को हिदायत; बोले- वर्दी की इज्जत करें, हमारा टाइम भी आएगा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कमलनाथ की पुलिस को हिदायत; बोले- वर्दी की इज्जत करें, हमारा टाइम भी आएगा

सागर. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सख्त हिदायत दी है। खुरई की घटना पर आक्रोश जताते हुए कमलनाथ ने कहा कि खुरई में जो अत्याचार हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। पुलिस वर्दी की इज्जत करें, हमारा भी टाइम आएगा और सबका हिसाब होगा। खुरई वालों के पीछे पार्टी और कमलनाथ है। पुलिस भले वर्दी में हो लेकिन उनकी जेब में बीजेपी का फूल रखा है। पुलिस अपनी वर्दी का सम्मान करें, राजनैतिक शिकार न बने। मामा के पाप का घड़ा अब भर चुका है। अब उनके पास केवल 30 महीने बचे हैं। 





सागर में रविदास जयंती: 16 फरवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर पहुंचे। यहां उन्होंने मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि वे पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जिस स्कूल में पढ़े हैं वे सब कांग्रेस ने बनाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज अपने आप को किसान का बेटा बताते हैं लेकिन सबसे ज्यादा अत्याचार आज मप्र में किसानों के साथ हो रहे हैं। वे खुद को मामा कहते हैं लेकिन मप्र महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार में नंबर वन है। 





यूथ को ठेका नहीं रोजगार चाहिए: कमलनाथ ने कहा कि कमजोर वर्ग पर अत्याचार हो रहा है। आज युवाओं को ठेका नहीं व्यवसाय और रोजगार चाहिए। प्रदेश की सरकार माफिया बनी बैठी है। सागर की बात करें तो सागर स्मार्ट सिटी नहीं माफिया सिटी बनकर रह गई है। स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का कलाकारी राजनीति से पेट नहीं भरता। जनता उन्हें सबख सिखाएगी। लोग कांग्रेस और कमलनाथ का नहीं सच्चाई का साथ दें। 





गौर साहब को भारत रत्न देने की मांग की: कमलनाथ ने कहा कि सागर प्रेम, मूल्यों और डॉ. गौर की नगरी है। डॉ. गौर ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया। बाबा अंबडेकर के नीचे काम किया, संविधान बनाया। उस समय सागर यूनिवर्सिटी के लिए बीस लाख रुपए नकद और दो करोड़ रुपए की संपत्ति दी। उन्होंने डॉक्टर गौर को भारत रत्न देने की मांग की। कहा कि यह गौर का नहीं बल्कि शिक्षा, प्रदेश और सागर का सम्मान होगा। 





कार्यक्रम में कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी और विधायक हर्ष यादव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद थे। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने महिला अत्याचार, भ्रष्टचार में नंबर वन प्रदेश मुझे सौंपा था। जिसके बाद ढाई महीने लोकसभा चुनाव में चले गए। साढ़े ग्यारह महीने में हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। हमने बिजली सस्ती की, गौशालाओं का निर्माण कराया। पेंशन बढ़ाई, मैंने मेट्रो की योजना बनाई। 



कमलनाथ CONGRESS कांग्रेस MP Police kamalnath CM Shivraj सागर Sagar शिवराज ravidas jayanti kamalnath statement kamalnath rally