भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ओबीसी वर्ग (OBC Category) को लेकर लंबे समय से सियासत जारी है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में श्रेय लेने की रेस देखने को मिल रही है। दोनों दल दावा कर रहे हैं कि उनके कारण ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) मिला है। मिशन 2023 को देखते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग को रिझाने के लिए रणनीति बना ली है। इस बीच ओबीसी से जुड़े संगठन ने कमलनाथ (Kamal Nath) का आरक्षण को लेकर सम्मान किया। दावा है कि प्रदेश में ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण कांग्रेस की वजह से मिला और अब उन्हें ओबीसी संगठनों का साथ भी मिल रहा है।
कमलनाथ का हुआ सम्मान : ओबीसी वर्ग के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण आपका अधिकार था, जिसका सालों से आप इंतजार कर रहे थे। जब मैंने 27% आरक्षण का फैसला किया तो मंत्रालय में विरोध हुआ, कानूनी राय लेने की बात की गई। हमने कहा ये फैसला हमने ले लिए है। अगर 52-55 % पिछड़ा वर्ग की आबादी है, तो बेरोजगार भी 55% है। कर्जमाफी की पूरी सूची मेरे पास है, पहली बार में हमने छोटे किसानों का कर्जा माफ किया। इसमे सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के किसान थे।
बेरोजगारी का मुद्दा उठाया : ओबीसी वर्ग को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने आगे कहा हमे सबसे ज्यादा चिंता नौजवानों की है। नौजवानों के भविष्य ही अंधेरे में रहे तो मध्यप्रदेश का निर्माण कैसे होगा। बेरोजगारों में 50 % लोग ओबीसी वर्ग के हैं। छोटे छोटे सरकारी ठेके में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मौका देना चाहिए। मंदिर और मज्जिद जाने से रोजगार के अवसर नहीं बनेंगे। इससे निवेश आएगा। कई कंपनियों ने अन्य राज्यों में निवेश किया हैं, सामान बेचती हैं लेकिन मध्यप्रदेश में क्यों नहीं जबकि हम 5 राज्यों से घिरे हैं। पिछले 17 साल में पिछड़े वर्ग का क्या हुआ।
बीजेपी को घेरा : बीजेपी की सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ये विधानसभा में खड़े हो गए तो सोचते थे कि फिर मूर्ख बनाएंगे। हमने पिछड़े वर्ग के आरक्षण की बात की तो ये ध्यान मोड़ना चाहते थे। कमलनाथ ने कहा ये चीन, पाकिस्तान बंटवारे और राम मंदिर की बात करते हैं। हम भी राम मंदिर चाहते हैं लेकिन राम मंदिर के नाम पर राजनीति नहीं करते। धन्यवाद देते हुए कमल ने कहा आपने मुझे यहां बुलाकर बल और शक्ति दी। देश और प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। कांग्रेस और कमलनाथ का साथ मत दीजिएगा, लेकिन सच्चाई का साथ दीजिएगा। कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कलाकारी की राजनीति आपको पहचाननी है। बीजेपी के लोग पूछते हैं 70 साल में क्या हुआ। मैं पूछता हूं मोदी जी और शिवराज जी जिस स्कूल में गए वो किसने बनवाया। कमलनाथ ने कहा इनकी पार्टी का कोई स्वतन्त्रता सेनानी नहीं रहा। ये देशभक्ति की बात करते हैं।