/sootr/media/post_banners/274b1139010936478c33aa3c4bf0aed9da5c7f849ef2b57ab650800b86ec391d.jpeg)
Bhopal. मेयर (Congress) जिताने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिग्गजों को गारंटर बना दिया है। नगर निगम (Municipal Corporation) प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनसे एक फॉर्म भी भरवाया। इस फॉर्म में टिकिट की सिफारिश करने पर जीत की गारंटी लेने को कहा गया था। सभी निगम प्रभारियों ने इस पर हस्ताक्षर भी किए। इसके अलावा एक फॉर्म और भरवाया गया। इस फॉर्म लिखा था कि यदि दावेदार को टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय फॉर्म नहीं भरेगा। इसकी जिम्मेदारी भी पूर्व मंत्रियों और विधायकों को दी गई है। इन नेताओं को एक-एक नगर निगम जिताने के लिए गारंटर बनाया गया है।
वीडियो देखें
इन सीटों पर ये गारंटर
- भोपाल — विभा पटेल — दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, आरिफ अकील, आरिफ मसूद
बीजेपी का बूथ पर फोकस
वहीं बीजेपी ने पूरा फोकस बूथ पर किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी दिग्गजों का बूथ पर जाना इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी ने भी उन नेताओं से जीत की गारंटी ली है जिन्होंने मेयर पद के लिए सिफारिश की है। हालांकि बीजेपी ने इस तरह का कोई फॉर्म नहीं भरवाया। बीजेपी ने बूथ मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दिया है। हर बड़े नेता को बूथ वार जिम्मेदारी सौंपी गई है।