Madhya Pradesh: मेयर जिताने के लिए कमलनाथ ने बनाए गारंटर, टिकट की सिफारिश की है तो दिलाओ जीत, बीजेपी का बूथ पर फोकस

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: मेयर जिताने के लिए कमलनाथ ने बनाए गारंटर, टिकट की सिफारिश की है तो दिलाओ जीत, बीजेपी का बूथ पर फोकस

Bhopal. मेयर (Congress) जिताने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने दिग्गजों को गारंटर बना दिया है। नगर निगम (Municipal Corporation) प्रभारियों के साथ हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनसे एक फॉर्म भी भरवाया। इस फॉर्म में टिकिट की सिफारिश करने पर जीत की गारंटी लेने को कहा गया था। सभी निगम प्रभारियों ने इस पर हस्ताक्षर भी किए। इसके अलावा एक फॉर्म और भरवाया गया। इस फॉर्म लिखा था कि यदि दावेदार को टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय फॉर्म नहीं भरेगा। इसकी जिम्मेदारी भी पूर्व मंत्रियों और विधायकों को दी गई है। इन नेताओं को एक-एक नगर निगम जिताने के लिए गारंटर बनाया गया है। 



वीडियो देखें





इन सीटों पर ये गारंटर




  • भोपाल — विभा पटेल — दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, आरिफ अकील, आरिफ मसूद


  • इंदौर — जीतू पटवारी,जयवद्र्धन सिंह

  • ग्वालियर — शोभा सिकरवार — डॉ गोविंद सिंह, लाखन सिंह, प्रवीण पाठक 

  • जबलपुर — जगत बहादुर सिंह अन्नू — तरुण भनोट, विवेक तन्खा, लखन घनघोरिया

  • उज्जैन — महेश परमार — विजय लक्ष्मी साधौ, उमंग सिंघार

  • सागर — निधि जैन — हर्ष यादव

  • मुरैना — शारदा सोलंकी — प्रियव्रत सिंह

  • छिंदवाड़ा — विक्रम अहाके — कमलनाथ, सुखदेव पांसे

  • सतना — सिद्धार्थ कुशवाह — अजय सिंह

  • खंडवा — अशा मिश्रा — सचिन यादव

  • बुरहानपुर — शहनाज अंसारी — अरुण यादव

  • देवास — विनोदिनी व्यास — सज्जन सिंह वर्मा

  • कटनी — श्रेया खंडेलवाल — हुकुम सिंह कराड़ा

  • रीवा — अजय मिश्रा बाबा — कमलेश्वर पटेल

  • सिंगरौली — अरविंद सिंह चंदेल — बाला बच्चन  

  • रतलाम — सुरेंद्र सिंह बघेल



  • बीजेपी का बूथ पर फोकस



    वहीं बीजेपी ने पूरा फोकस बूथ पर किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी दिग्गजों का बूथ पर जाना इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बीजेपी ने भी उन नेताओं से जीत की गारंटी ली है जिन्होंने मेयर पद के लिए सिफारिश की है। हालांकि बीजेपी ने इस तरह का कोई फॉर्म नहीं भरवाया। बीजेपी ने बूथ मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दिया है। हर बड़े नेता को बूथ वार जिम्मेदारी सौंपी गई है।


    मेयर नगर-निगम कमलनाथ आरिफ मसूद mayor आरिफ अकील कांग्रेस Municipal Corporation Bhopal Digvijay Singh Arif Masood Arif Aqueel CONGRESS Kamal Nath पीसी शर्मा दिग्विजय सिंह PC Sharma भोपाल