Seoni. पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने सिवनी में मॉब लिंचिंग में मारे गए आदिवासियों के परिजन से मुलाकात की। कमलनाथ ने कहा कि प्रश्न केवल एक घटना का नहीं है। ये तो दुखद है ही कि आदिवासियों की हत्या की गई। लेकिन इस तरह की घटना पूरे प्रदेश में हो रही हैं। इस तरह की घटना नीमच और अन्य जगह भी हुईं। मध्य प्रदेश आज जहां आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है, वहीं बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या में भी नंबर वन पर है। किसी की हिम्मत न हो यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपराधियों का शिवराज सिंह चौहान इनका नेतृत्व न करें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में आदिवासी बचाओ, भाजपा हटाओ आंदोलन चलाया जाएगा।
मृत आदिवासियों के परिजन को 3-3 लाख देने की घोषणा
मॉब लिंचिंग में मृतक परिवार से मुलाकात करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने उनका हाल जाना। कमलनाथ ने 3-3 लाख रुपए मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा की। इसके अलावा मृतक संपत बट्टी की छोटी बेटी की पढ़ाई की व्यवस्था वे करेंगे।
कांग्रेस नेताओं से चर्चा
पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ के साथ पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत, बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया, लखनादौन विधायक योगेंद्र बाबा, सिवनी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जबलपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, युवा काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और अन्य कांग्रेस नेता भी मृतकों के परिजन से मिले। इस दौरान कमलनाथ ने सभी कांग्रेस नेताओं से चर्चा की।
इन नेताओं ने भी की थी आदिवासियों से मुलाकात
सिवनी के सिमरिया गांव और सागर गांव में 2 मई की रात को मॉब लांचिंग की घटना में आदिवासी धनसा इनावती और संपत बट्टी की मौत हो गई थी और ब्रजेश बट्टी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा से नेता यहां आ रहे हैं। आदिवासी बहुल इलाका होने के कारण कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है। वहीं भाजपा कोशिश कर रही है कि यह मामला मुद्दा न बन सके।