GWALIOR News. पूर्व सीएम कमलनाथ (KAMAL NATH) बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने के लिए ग्वालियर आये थे । उन्हें यहां आकर पता चला कि विधायक और मेयर (MAYOR) पद के उम्मीदवार के पति सतीश सिंह सिकरवार बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं तो उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचने का कार्यक्रम बनाया ।
सभी विधायकों को भी साथ ले गए
यहां मीडिया में चल रही गुटबाजी की खबरों को खत्म करने के लिए कमलनाथ ने इस मौके का इस्तेमाल किया और वे अस्पताल जाते समय अपने साथ विधायक प्रवीण पाठक,लाखन सिंह, सुरेश राजे के अलावा पीसीसी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह और डीसीसी अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा को भी साथ ले गए।
कल से बीमार है विधायक
डॉ सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस एमएलए है और उनकी पत्नी श्रीमति शोभा सिकरवार को इस बार कांग्रेस ने ग्वालियर नगर निगम में मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है । उनके चुनाव प्रचार और व्यवस्थाओं के लिए वे ही मोर्चा संभाल रहे सतीश को मंगलवार को पेट मे दर्द हुआ। जब वह असहनीय हो गया तो वे डॉक्टर के पास पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए। बताया गया कि उन्हें पहले डीहाड्रेशन हुआ और अल्ट्रासाउंड में पथरी भी निकली। अस्पताल पहुंचकर सभी नेताओं ने उनका हाल चाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।