/sootr/media/post_banners/4b7c78142522a7b818b31a721821f80ae10b8fb9bc29b8840fbf40d39b1859f1.jpeg)
BHOPAL.11 नगर निगमों (municipal corporation) में वोटिंग (Voting) के दौरान राजनीति का पारा भी हाई हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी पर हमला बोला तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने उन पर पलटवार कर दिया। कमलनाथ ने अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए तो शिवराज प्रशासन के बचाव में खड़े हो गए।
हम रख रहे बीजेपी का बिल्ला लगाने वालों का रिकॉर्ड
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस-प्रशासन समेत चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों पर संदेह जताया। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस और प्रशासन (Administration) बीजेपी के लिए काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने सभी जनप्रतिनिधियों से पंचायत से लेकर नगर निगम तक बीजेपी का बिल्ला जेब में रखकर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है। कांग्रेस (Congress) इन सबका नाम संभाल कर रख रही है। जो प्रशासनिक लोग बीजेपी के लिए खुलेआम काम कर रहे हैं वे इस बात को अच्छी तरह समझ लें कि वक्त बदलते देर नहीं लगती।
हार का ठीकरा कर्मचारियों पर फोड़ रहे कमलनाथ
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ को हार साफ नजर आ रही है और वे हार का ठीकरा अधिकारी-कर्मचारियों पर फोड़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि कमलनाथ जब सीएम थे तब भी अधिकारियों पर संदेह करते थे और जब विपक्ष में हैं तब भी उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कमलनाथ को ये रवैया महंगा पड़ेगा।