भोपाल. मध्यप्रदेश की मेडिकल एजुकेशन के सिलेबस में संघ और जनसंघ के विचारकों को शामिल किया जा रहा है। MBBS के छात्र अब अपने बौद्धिक विकास के RSS संस्थापक हेडगेवार और बीजेपी (BJP) के दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ेंगे। इसी को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने रविवार को कहा कि बीजेपी बताए, इन लोगों का देश की आजादी और विकास में क्यो योगदान है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि ये हमारे आइडियल है।
बीजेपी विचारधारा थोप रही- कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'पूरा देश जानता है कि भाजपा के लोगों का आजादी के संघर्ष से लेकर, देश के स्वर्णिम इतिहास में कोई योगदान नहीं है लेकिन भाजपा जानबूझकर इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का, अपने लोगों को महिमामंडित करने का और अपनी विचारधारा को थोपने का काम करती रहती है।'
ऐसा क्या उल्लेखनीय काम किया इन्होंने- कमलनाथ
उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भाजपा सरकार स्पष्ट करें कि इन लोगों ने देश की आजादी के संघर्ष से लेकर देश के विकास में ऐसे कौन से उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो इनके विचारों से पवित्र स्वास्थ्य के पेशे के छात्रों को अवगत कराया जाए?'
BJP ने किया पलटवार
वीडी शर्मा ने कहा कि डॉक्टर को भी जानना चाहिए कि देश के लिए किसने क्या किया है? हेडगेवार (hedgewar) ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। गर्व की बात है कि देश को एक सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर बड़ा विचार देश को दिया है। इसके साथ मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang) ने कहा कि यह नैतिक मूल्य सिखाने की एक पहल है। अगर हमें अच्छे डॉक्टरों का निर्माण करना हैं, तो युवा को अच्छा और सच्चा नागरिक होना चाहिए।