JABALPUR:विधायक संजय यादव की नाराजगी को कमलनाथ ने गंभीरता से लिया, 25 को भोपाल में होने वाली बैठक में बुलाया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
JABALPUR:विधायक संजय यादव की नाराजगी को कमलनाथ ने गंभीरता से लिया, 25 को भोपाल में होने वाली बैठक में बुलाया

राजीव उपाध्याय,JABALPUR.बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव (Bargi assembly constituency MLA Sanjay Yadav) की नाराजगी को पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने गंभीरता से लिया है। जबलपुर विधानसभा क्षेत्र (Jabalpur Assembly Constituency)के चारों विधायकों को भोपाल बुलाया है। वे गुरुवार को बैठक लेंगे। कमलनाथ,संजय यादव से अलग से भी बात करेंगे। संजय भोपाल पहुंच चुके हैं।



ये है मामला



बरगी क्षेत्र के विधायक संजय यादव अपनी ही पार्टी से नाराज (Sanjay Yadav angry with his own party)चल रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बैठकों में नहीं बुलाया जाता। एमआईसी के गठन को लेकर जो बैठक हुई, इसमें भी उन्हें नहीं बुलाया गया। उनके विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 71 से पिछड़े वर्ग की पार्षद बनी उसे एमआईसी में नहीं लिया गया। उनके कार्यकर्ताओं की भी कांग्रेस में पूछपरख नहीं है। इससे कार्यकर्ता भी हतोत्साहित हैं। संजय यादव ने यह भी कहा था कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे कोई बड़ा निर्णय लेंगे।



क्या बीजेपी में जाएंगे



संजय यादव क्या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाएंगे। इस सवाल पर फिलहाल तो उनकी न है। उनका कहना है कि वे बीजेपी में नहीं जाएंगे। हालांकि सूत्रों के अनुसार बीजेपी खुद बरगी के लिए विकल्प तलाश रही है। 



अपनी बात रखेंगे



संजय यादव का कहना है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने वे अपनी बात खुलकर रखेंगे। वे बताएंगे कि किस तरह उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किया जा रहा है।



आर पार का मूड



संजय यादव इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। विधान सभा चुनाव अगले साल हैं लेकिन उनकी तैयारी शुरू हो गई है। वे कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्या भी पूछ रहे हैं।




बीजेपी PCC Chief Kamal Nath पीसीसी चीफ कमलनाथ Bargi assembly constituency MLA Sanjay Yadav Jabalpur Assembly Constituency Sanjay Yadav angry with his own party बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव जबलपुर विधानसभा क्षेत्र चारों विधायकों को भोपाल बुलाया गुरुवार को बैठक संजय यादव अपनी ही पार्टी से नाराज