कमलनाथ की जिला अध्यक्षों को दो टूक, 25 तक नियुक्तियां करें नहीं तो इस्तीफा दें

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कमलनाथ की जिला अध्यक्षों को दो टूक, 25 तक नियुक्तियां करें नहीं तो इस्तीफा दें

भोपाल. PCC चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को दो टूक चेतावनी दी है। कमलनाथ ने कहा कि 25 फरवरी तक मंडलम सेक्टर में नियुक्तियां करें, वरना 26 को इस्तीफा दे दें। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सदस्यता करने वाले जिला अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सम्मानित करेंगी। ज्यादा सदस्य बनाने वाले जिला अध्यक्षों को PCC फर्स्ट, सेकंड, थर्ड तीन पुरस्कार देगी। 



दरअसल, 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर 17 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी बैठक (congress meeting) आयोजित हुई। इसमें राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक और संगठन चुनाव के पर्यवेक्षक रामचंद्र खुटिया भी मौजूद थे। मीटिंग में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को भी बुलाया गया था लेकिन दोनों नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी। 



meeting



सदस्यता पर फोकस करें: कमलनाथ ने कहा कि डिजिटिल मेंबरशिप से फर्जी मेंबरशिप खत्म होगी। पहले सदस्य बना दिए जाते थे। इस प्रणाली से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पहले हर राज्य में फर्जी सदस्य जोड़े जाते थे। कमलनाथ के सामने जिला अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। इस पर कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों को सिर्फ सदस्यता अभियान पर फोकस रखने की नसीहत दी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी जिले में आपसी विवाद है, तो उसे बैठकर निपटाएं। 



बड़े नेताओं ने बनाई दूरी: इस मीटिंग में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शामिल नहीं हुए। दोनों नेताओं के बैठक में नहीं आने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं उनकी जगह होता तो पार्टी को महत्व देता, फिलहाल 2023 जरूरी है। हम सेकंड लाइन के लोग बहुत मजबूत हैं। दोनों बड़े दिग्गज हैं और अपनी बात दिल्ली में बता चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने गुरुवार से ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू कर दिया। इससे पहले देश के कुछ प्रदेशों में भी इसका परीक्षण किया जा चुका है। सभी जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन सदस्य बनाने के लिए तरीके भी बताए।


Assembly election कमलनाथ कांग्रेस MP kamalnath Congress Membership Campaign Membership CONGRESS meeting कांग्रेस कार्यालय kamalnath warning election