BHOPAL. जनपद पंचायत, जिला पंचायत और नगरपालिका अध्यक्ष, नगर निगम सभापति बनाने में मात खा चुकी कांग्रेस अब सरकारी अधिकारी—कर्मचारियों पर हमलावर है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी सभी शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि पंच से लेकर मेयर चुनाव तक जिन अधिकारी-कर्मचारियों (officer-staff) ने BJP के पक्ष में काम किया है, उनकी जानकारी पूरे प्रमाणों के साथ भेजी जाए। इसके लिए कमलनाथ (Kamal Nath) ने अपनी ईमेल आईडी और वॉट्सऐप नंबर (Email ID and WhatsApp Number) जारी किया है। शिकायत प्रभारी वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद द्वेदी (Chandrika Prasad Dwedi) को बनाया गया है।
कमलनाथ जी का पत्र :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर पंचायत और निकाय चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की लिखित शिकायत करने का आदेश दिया।
"सबके साथ - कमलनाथ" pic.twitter.com/D82UAf1EI8
— MP Congress (@INCMP) August 12, 2022
कमलनाथ की चेतावनी
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि पंचायत (Panchayat Election) और निकाय चुनाव (civic elections) में बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पक्षपात पूर्ण कार्यवाही की है। सभी जिला अध्यक्ष (District president) छोटे से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी की गलत कार्रवाई को दस्तावेज के साथ भेजें। कमलनाथ ने एक फॉर्मेट दिया है जिसके तहत अधिकारी का नाम, उसका पद नाम, उसकी पोस्टिंग का अधिकार क्षेत्र और उसके द्वारा कांग्रेस के खिलाफ और बीजेपी के पक्ष में की गई कार्यवाही का विवरण लिखा जाएगा। इस पत्र में कहा गया है कि ऐसे अधिकारियों की सूची बनाई जाएगी जिन पर 14 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर चुन-चुनकर कार्यवाही की जाएगी।