योगेश राठौर, INDORE. इंदौर के महू में कांवड़ यात्रा के दौरान एक हादसा हो गया। सिमरोल में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही थी। डीजे की धुन पर कई कांवड़ यात्री बस की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इस दौरान एक युवक का हाथ बिजली के तारों से टकरा गया। युवक के साथ आसपास के लोगों को करंट लगा और बस में भी करंट फैल गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
#इंदौर के महू में हादसा..
बस की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे थे कांवड़ यात्री, एक युवक का हाथ बिजली के तार से टच हुआ, उसकी मौके पर ही मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल।@IndoreCollector @GaurMalini @CP_INDORE1#BREAKING #Viral #viralvideo #Danceviodeo #TheSootr pic.twitter.com/eDMFqDMnnt
— TheSootr (@TheSootr) August 8, 2022
11 हजार केवी के बिजली के तारों से टकराया हाथ
सिमरोल के टीआई आरएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़िए सोमवार को मेंमदी गांव में डीजे की धुन पर नाचते हुए जा रहे थे। इस दौरान दो डीजे के कॉम्पिटिशन के चक्कर में 11 हजार केवी की बिजली लाइन के तार से रौनक का हाथ टकरा गया। इससे डीजे वाहन और बस में भी करंट फैल गया। करंट लगने से रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।