Jabalpur. जबलपुर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर विशाल संस्कार कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ग्वारीघाट से चलकर मटामर स्थित कैलाश धाम तक की कई किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा में 1 लाख 20 हजार से ज्यादा कांवड़ियों के शामिल होने का दावा आयोजकों द्वारा किया जा रहा है।
कांवड़ियों की विशाल जनसमूह के आगे जबलपुर शहर सोमवार की दोपहर तक थमा सा नजर आया। वहीं हर तरफ बोल बम के नारों से संस्कारधानी गूंजती रही। कांवड़ यात्रा के लिए ट्रेफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट तो किए थे लेकिन जानकारी के अभाव में करीब दो घंटे तक लोग ट्रैफिक जाम में फंसे नजर आए।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी कांवड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए जगह-जगह स्वागत मंच लगाकर उनका अभिवादन किया और उनके लिए पानी और फलाहार का वितरण किया।