मुंबई. थियेटर्स में द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) फिल्म का बोलवाला है। फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है। इधर मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान (Niyaz khan) ने भी फिल्म प्रोड्यूसर को नसीहत दी है। IAS ने ट्वीट कर लिखा कि 'फिल्म कश्मीर फाइल्स की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई है। ये अच्छी बात है। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं भी फिल्म प्रोड्यूसर का सम्मान करूंगा। अगर वह इन पैसों को कश्मीरी ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण के लिए ट्रांसफर कर दे। यह एक महान दान होगा।
Income of Kashmir Files reached 150 crore. Great.People have given a lot of respect for Kashmiri Brahmins' feelings.I would respect film producer to transfer all earnings to the Brahmin children's education and construction of homes for them in Kashmir. It will be a great charity
— Niyaz Khan (@saifasa) March 20, 2022
फिल्म कर रही ताबड़तोड़ कमाई: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) डायरेक्ट ये फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 24.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने 8वें दंगल मूवी का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। फिल्म ने 8वें दिन आमिर खान की फिल्म को पछाड़ते हुए लगभग 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी फिल्म ने हर किसी का सीना चीर कर रख दिया है। जो भी फिल्म देखने के लिये सिनेमाहाल के अंदर गया है। बाहर आंखें नम करके ही लौटा है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर करती द कश्मीर फाइल्स की कहानी हर किसी के दिल को छू रही है। इसलिए सिनेमाहाल में फिल्म देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
#TheKashmirFiles is a ONE-HORSE RACE... Day 9
is HIGHER than *all 8 days*... Trending like #Baahubali2 in *Weekend 2*... There's a *strong possibility* of hitting ₹ 28 cr - ₹ 30 cr today ... Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr. Total: ₹ 141.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/zYB0L6RiOj
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2022
शनिवार को फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि होली पर फिल्म ने 19.15 करोड़ कमाए थे। अब तक के सारे आंकड़ों को मिलाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 140.95 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए कहा जा सकता है कि कमाई का ये सिलसिला काफी लंबा जाने वाला है। बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ओटीटी पर द कश्मीर फाइल्स पर सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो द कश्मीर फाइल्स ओटीटी पर भी नया इतिहास रचती दिखेगी।
ऐसा रहा डे वाइज कलेक्शन
- पहला दिन (11 मार्च) - 3.55 करोड़ रुपए
मंत्री सारंग बोले-नियाज खान फिरकापरस्ती कर रहे, GAD को लिखेंगे लैटर; IAS का जवाब