जब पुलवामा याद कर रहा था पूरा देश, तब नीमच में कश्मीरी स्टूडेंट ने कर दी करतूत

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
जब पुलवामा याद कर रहा था पूरा देश, तब नीमच में कश्मीरी स्टूडेंट ने कर दी करतूत

नीमच. यहां के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी स्टूडेंट्स ने शर्मनाक करतूत की है। एक तरफ पूरा देश पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद कर रहा था। तब नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी युवक ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर शहादत का अपमान किया। मामला 14 फरवरी का है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।





सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट: स्टू़डेंट ने इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप स्टेट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में लिखा हुआ है कि बाबरी मस्जिद का बदला। वीडियो के शुरू में एक युवक बोलता है......हम बदला लेने आए हैं। हम गुजरात, कश्मीर और मुजफ्फरपुर के मजलूमों का बदला लेंगे। वीडियो के दूसरे शॉट में गाने की धुन के साथ पुलवामा हमले में शहीदों का वीडियो चलता है। तब वीडियो में कैप्शन आता है बाबरी मस्जिद का बदला.... नस्ल याद रखेगी इनकी। युवक ने इस वीडियो को बदला लेंगे और लेकर रहेंगे। इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। 







— TheSootr (@TheSootr) February 14, 2022





पुलिस मामले की जांच कर रही: छात्र ने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एडमिशन लिया था। वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। शासकीय होस्टल में रहता है। इस स्टूडेंट के अलावा तीन कश्मीर युवक भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा 3 और कश्मीरी छात्र इसी योजना के तहत नीमच महाविद्यालय में गत तीन वर्ष से पढ़ रहे हैं। नीमच SP सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने एक शिकायत की थी कि एक छात्र ने पुलवामा के शहीद जवानों को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। सभी छात्रों ने इसे देखा है। मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी ने इसकी जांच की। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने युवक का मोबाइल और अन्य सामग्री जब्त कर ली है। युवक से पूछताछ जारी है। 





भाजयुमो कार्यकर्ता लोकेश चांगल और शुभम शर्मा ने बताया कि पीएम स्कॉलरशिप योजना के तहत स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा था। उसने पुलवामा के शहीदों को लेकर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। इस वीडियो को नीमच के लोगों ने देखा। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 



नीमच आतंकी हमला Neemuch MP शहीदों का अपमान पुलवामा neemuch pg collage kashmiri student pm scholarship pulwama Pulwama Attack