Katni. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नतीजों का दिन है। पंच-सरपंच और जनपद सदस्यों की जीत के आधिकारिक ऐलान के साथ ही जिला पंचायत की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक अधिकांश वार्डों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है। जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी समर्थित होगा यह तय माना जा रहा है। पिछले 10 वर्षों से कटनी जिला पंचायत में बीजेपी का ही वर्चस्व रहा है।
आज पंच, सरपंच और जनपद सदस्य की लिस्टिंग कर रिजल्ट की घोषणा हो रही है। जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपे जाऐंगे। कटनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। अध्यक्ष कौन बनेगा यह भी वार्ड 2 की सुनीता मेहरा और वार्ड 9 की किन्नर माला मौसी के बीच ही तय होना है। कटनी में कुल 14 वार्डों में जिला पंचायत सदस्यों के लिए लिस्टिंग हो गई है। समर्थकों के दावों के मुताबिक 7 वार्डों में बीजेपी और 5 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार बढ़त पर हैं। दो वार्ड में अन्य ने बढ़त बनाई हुई है।
कटनी जिले की 6 जनपद पंचायतों के 4 हजार 911 पंच, 409 सरपंच और 121 जनपद पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित किए जाने हैं। जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में की जाएगी।