मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नदी जोड़ो अभियान के तहत देश की पहली केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) की आधारशिला इस साल दिसंबर में रखी जा सकती है। पीएम मोदी ने महोबा में अर्जुन सहायक योजना के लोकार्पण के बीच ये संकेत दिए हैं कि पिछले 15 साल से अटकी इस परियोजना का काम जल्द शुरू हो जाएगा।
एमपी के 8 जिलों को मिलेगा पानी
योजना के तहत नंवबर से अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश को 1834 मिलियन क्यूबिक मीटर और यूपी को 750 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। योजना से सागर-विदिशा समेत एमपी के 8 जिलों को पानी पहुंचाना है। इससे पहले शिवराज कैबिनेट दोनों राज्यों और केंद्र के बीच हुए समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। परियोजना को लेकर म.प्र और उ.प्र के बीच चल रहा विवाद केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद 8 महीने पहले सुलझ गया था।
'परियोजना का हल भी हमारी सरकार ने निकाला'
प्रधानमंत्री ने महोबा में कहा कि केन-बेतवा लिंक का समाधान भी हमारी ही सरकार ने निकाला है। सभी पक्षों से संवाद करके रास्ता निकाला है। हम बुंदेलखंड से पलायन को रोकने के लिए इस क्षेत्र को रोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम का ये फैसले यूपी में होने वाले चुनाव पर भी असर डाल सकता है।
90% राशि देगी केंद्र सरकार
परियोजना की लागत 35,111 करोड़ रुपए है। जिसमें 90% राशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 5-5% हिस्सेदारी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकार खर्च करेगी।