बजट में MP को सौगात: केन बेतवा प्रोजेक्ट को 44 हजार करोड़, 9 जिलों को ये फायदा 

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
बजट में MP को सौगात: केन बेतवा प्रोजेक्ट को 44 हजार करोड़, 9 जिलों को ये फायदा 

भोपाल. केंद्र सरकार ने इस आम बजट (budget 2022) में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट (Ken Betwa Link Project) के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपए का बजट अलॉट किया है। इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश (Budget for mp) के बुंदेलखंड (Budget for bundelkhand) की तस्वीर बदलेगी। क्योंकि मध्यप्रदेश के 9 जिलों को सीधे तौर पर इस प्रोजेक्ट से फायदा होगा। लंबे समय से मध्यप्रदेश के किसान इसकी मांग कर रहे थे। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। 



9 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी: इस प्रोजेक्ट के लिए 44 हजार 605 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रोजेक्ट से 9 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इससे मध्यप्रदेश के पन्ना, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा और दतिया जिले को सिंचाई और पेयजल के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। 62 लाख लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा। 103 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग केवल मध्य प्रदेश करेगा। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले शामिल हैं।




— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2022



केन बेतवा लिंक परियोजना: केंद्र सरकार ने नदियों को जोड़ने के लिए एक नेशनल प्रेसपेक्टिव प्लान बनाया था। इस प्लान के तहत केन बेतवा लिंक परियोजना पहला प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के तहत केन नदी का पानी बेतवा नदी में ट्रांसफर किया जाएगा। दोनों नदियों को जोड़ने के लिए 221 किलोमीटर लंबी केन बेतवा लिंक नहर बनाई जाएगी। इसमें किलोमीटर लंबी टनल भी बनाई जाएगी। 



2005 में हुआ था प्रोजेक्ट के लिए समझौता: परियोजना के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच साल 2005 में समझौता हुआ था। जल बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इसका काम शुरू नहीं हो पाया था।  22 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता अनुबंध हुआ। 


केन-बेतवा प्रोजेक्ट Uttar Pradesh budget Ken-Betwa Link Project बजट Budget 2022 Budget for bundelkhand Budget for mp budget for madhya pradesh बजट में MP को सौगात बजट में मध्यप्रदेश के लिए सौगात