खंडवा. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले की पुलिस ने ठगी के मामले का खुलासा किया है। 4 जनवरी को रुपए डबल करने का झांसा दे कर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महिला को पति का पैर जड़ी-बूटी से ठीक करने का कह कर झांसे में लिया और रुपए डबल करने का बोलकर महिला से करीब दो लाख रुपए और कान की झुमकी ठग लिए। महिला की शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को धर दबोचा।
ये है पूरा मामला : मामला छैगांवमाखन थाना (Chaigaon Makhan Police Station) क्षेत्र के ग्राम खापरखेड़ा (Khaparkheda) का है। जहां 40 वर्षीय जमनाबाई (Jamnabai) के पति हरेराम (Hareram) छह माह पहले दुर्घटना में एक पैर में गंभीर चोट थी। ठीक करने के नाम पर पकड़े गए आरोपियों ने महिला को झांसे में लिया और दो लाख रुपए की ठगी करने के साथ सोने के झुमके मोबाइल हथिया लिए थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चंदरसिंह (Chandersingh) महिला के घर गया था। पति हरेराम का पैर कुंवरसिंह बाबा से झड़ी बूटी से ठीक करवाने का बोला था। इसके बाद आरोपी चंदर दूसरे आरोपी कुंवरसिंह बाबा को लेकर इनके घर गया। जहां हरेराम का पैर ठीक करने के साथ बाबा ने रुपए डबल करने का झांसा दिया।
मोबाइल लोकेशन से आरोपियों को दबोचा : महिला भी उसकी बातों मे झांसे में आ गई। पहले 15 दिसंबर को महिला एक लाख रुपए लेकर खरगोन पहुंची। उसने बाबा और उसके चेले को यह रुपए दे दिए। इसके बाद 29 दिसंबर को भी आरोपी बाबा ने एक लाख रुपए लेकर महिला को खरगोन बुलाया। यहां से दोनों आरोपी महिला को सुनसान जगह ले गए। जहां रुपए के साथ महिला का मोबाइल और कान के झुमके भी छीन लिए। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ कर आज पुलिस ने खुलासा किया।