खंडवा: 5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: 5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए

खंडवा. सेंट्रल मोटर्स (Central Motors) द्वारा उपभोक्ता के साथ अमानत में ख्यानत करने का मामला सामने आया है। सेंट्रल मोटर्स संचालक द्वारा सरकारी विभाग से ही अमानत में ख्यानत की गई। मामले का खुलासा करीब 15 साल बाद तब हुआ, जब परिवहन विभाग (Department of Transport) द्वारा वन विभाग (Forest Department) को अपने वाहन पर 5.50 लाख रुपए रोड टैक्स (Road Tax) भरने का नोटिस जारी किया गया। वन विभाग (Forest Department) अधिकारियों ने तफतीश की तो पता चला कि रोड टैक्स 15 साल पहले चुकाया जा चुका था, लेकिन शो-रूम संचालक ने आरटीओ में नहीं भरा। जिसके बाद वन विभाग अधिकारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।





ये था मामला : वन विभाग द्वारा वर्ष 2006 में सेंट्रल मोटर्स से एक बोलेरो वाहन खरीदा गया था। जिसके लिए वन विभाग द्वारा वाहन की राशि 5.90 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इस राशि में वाहन का मूल्य सहित रोड टैक्स 32075 रुपए व बीमा की राशि भी शामिल थी। वर्ष 2016 में एआरटीओ (ARTO) द्वारा वन विभाग को 1.62 लाख रुपए बकाया टैक्स का नोटिस जारी किया था कि उनके बोलेरो वाहन पर रोड टैक्स बाकी है। तब तत्कालीन अधिकारियों ने किसी तरह से मामला निपटा दिया। अब सितंबर 2021 में आरटीओ द्वारा इसी बोलेरो वाहन पर सभी पैनाल्टी सहित साढ़े पांच लाख रुपए रोड टैक्स बकाया का नोटिस वन विभाग को थमाया तो अधिकारियों की नींद खुली।





वन विभाग ने शिकायत दर्ज कराई : पुरानी फाइलें जांची गई तो रोड टैक्स का 32075 रुपए जमा कराना सामने आया था। सेंट्रल मोटर्स संचालक द्वारा रोड टैक्स की राशि आरटीओ में नहीं जमा कराई गई थी। जिसके बाद वन विभाग अधिकारियों ने सेंट्रल मोटर्स संचालक से संपर्क किया तो उसने राशि के बारे में इंकार कर दिया। वन विभाग एसडीओ आरके सोलंकी ने बुधवार रात कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में सेंट्रल मोटर्स संचालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया।



Forest Department वन विभाग transport department परिवहन विभाग ARTO Central Motors Road Tax सेंट्रल मोटर्स रोड टैक्स एआरटीओ