खंडवा:सीएम शिवराज ने हनुवंतिया टापू में ‘जल महोत्सव‘ के छठवें संस्करण का किया शुभारंभ

author-image
एडिट
New Update
खंडवा:सीएम शिवराज ने हनुवंतिया टापू में ‘जल महोत्सव‘ के छठवें संस्करण का किया शुभारंभ

खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandwa) स्थित हनुवंतिया टापू (Hanuwantia Island) में 20 नवंबर को CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 'जल महोत्सव' (jal mahotsav) का शुभारंभ किया। महोत्सव का यह छठवां संस्करण है । इस वर्ष जल महोत्सव की अवधि दो माह तक रखी गयी है। यह फैसला बीते वर्षों में पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए किया गया है। इस बार यह महोत्सव 20 जनवरी 2022 तक चलेगा। ‘जल महोत्सव’ में शामिल होने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु इंदौर (Indore) से हनुवंतिया के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। हनुवंतिया टापू को मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड (Switzerland) कहा जाता है। CM ने भाषण की शुरुआत में स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने पर खंडवा व मूंदी को बधाई दी।

पर्यटकों के लिए क्या है खास

जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप सायकल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे। पर्यटक एडवेन्चर से सम्बन्धित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज़ बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेज़िंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे। महोत्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा। ‘‘जल महोत्सव‘‘ में साहसिक खेलों को ध्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का भी निर्णय लिया गया है।

हनुवंतिया टापू के बारे में

हनुवंतिया टापू मध्यप्रदेश पर्यटन का जल पर्यटन गन्तव्य है। इस टापू को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा विकसित एवं प्रचारीत है। टापू को इसका नाम एक स्थानीय गाँव के नाम से प्राप्त हुआ, जो कि खण्डवा जिले की मूँदी तहसील में स्थित है। इस टापू पर पर्यटकों के लिय सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है, जैसे आवास, उत्तम सडक मार्ग, आदि।

इन्दिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के निर्माण से उत्पन्न हुई मेड के कारण एक विशाल झील का जन्म हुआ। इस झील की पर्यटन के रूप से महत्ता को जानते हुए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इस स्थान को एक उत्तम पर्यटकिय स्थान के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। टापू पर आवास, भोजन, नौका विहार, क्रुज राइड की सुविधा है। वर्तमान में टापू पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का एक होटल उपलब्ध है "हनुवन्तिया टुरिस्ट कॉम्प्लेक्स"। स्थान के आस-पास कई सारे पक्षी एवं पशु देखे जा सकते है जो उनको पसंद करने वाले पर्यटकों के लिये एक उत्तम अनुभव होगा।

Shivraj Singh Chauhan Hanuwantia Island switzerland Jal Mahotsav Khandwa Indore Indira Sagar Dam