रेहान शेख, Khandva. खंडवा सीएमएचओ को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जिससे खंड़वा के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। सीएमएचओ डॉ डीएस चौहान ने एएनएम से ट्रांसफर कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जानकारी के अनुसार सीएमएचओ चौहान ने एएनएम सविता झरवड़े से छैगांवमाखन से खंडवा ट्रांसफर कराने के लिए चालीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। काफी कोशिशों के बाद 35 हजार पर मामला फायनल हुआ। इसके बाद एएनएम द्वारा सीएमएचओ को पहली किश्त के रूप में 5 हजार रुपए दी जा चुकी थी। लेकिन दूसरी किश्त से पहले सविता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त ने शिकायत को सही पाते हुए सीएमएचओ को ट्रेप करते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सीएमएचओ के सरकारी आवास पर की गई है।
#खंडवा में सीएमएचओ डॉक्टर डीएस चौहान घर में 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप। एएनएम के ट्रांसफर के लिए मांगी थी घूस। लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई। @CMMadhyaPradesh @DrPRChoudhary @healthminmp @DGP_MP @comindore @DM_Khandwa #MadhyaPradesh pic.twitter.com/UoQgdqXGng
— TheSootr (@TheSootr) May 9, 2022
लगातार किया जा रहा था परेशान
एएनएम सविता झरवड़े का कहना है कि, सीएमएचओ चौहान द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। 12-12 घंटे की ड्यूटि लगाई जा रही थी। ट्रांसफर कराने के लिए सीएमएचओ द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की।
सरकारी आवास में ले रहे थे रिश्वत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान अपने बंगले पर छैगांव माखन विकासखण्ड की महिला नर्स से दस हजार रुपए ले रहे थे। तभी लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए डॉ. डीएस चौहान को रिश्वत लेते दबोचा है। बताया जा रहा है कि, सीएमएचओ डॉ चौहान दो माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं। लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ने के बाद उनके बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।