खंडवा में 20 अगस्त को मोहर्रम जुलूस में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस ने 23 अगस्त को एक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वीडियो फुटेज के आधार पर शिकायत
खंडवा एसपी (Khandwa sp) ललित गठरे ने बताया कि हमें एक शिकायती आवेदन मिला था। इस शिकायत में कहा गया था कि 20 अगस्त को ताजिया विसर्जन के जुलूस में कुछ लोगों ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए थे। जिसके बाद 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज हुआ है। आवेदन में वीडियो फुटेज भी मिला था। जिसकी जांच की जा रही है।
देश विरोधी नारे लगाए- शिकायतकर्ता
हिंदू संगठन के अनिमेष जोशी ने बताया कि जुलूस के दौरान कुठ लोगों ने हमारे आराध्य देव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान भीड़ में देश विरोधी नारे भी लगे थे। जिसका वीडियो फुटेज हमने पुलिस को उपलब्ध करवाया है।