खंडवा: RPF ने नए साल में महिला को दी नई जिंदगी, चलती ट्रेन से कूदी थी महिला

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: RPF ने नए साल में महिला को दी नई जिंदगी, चलती ट्रेन से कूदी थी महिला

खंडवा. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक महिला (Women) गलत ट्रेन (Train) में बैठ गई थी। जब महिला को यह बात पता चली, तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। महिला चलती ट्रेन से कूद गई। शुक्र रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया। आरपीएफ (RPF) के जवानों ने महिला को ट्रेन के साथ घिसिटते हुए देखा। जवानों ने दौड़कर महिला को उठाया। और उसकी जान बचाई। महिला को प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद आरपीएफ ने सही ट्रेन में बैठाकर रवाना किया।



गलत ट्रेन में बैठ गई थी महिला : दरअसल 40 वर्षीय महिला रानी सिंह (Rani Singh) जिसे मंगला एक्सप्रेस से मैंगलोर जाना था, वह गलत ट्रेन में बैठ गई थी। जब ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन से बढ़ने लगी, तब महिला को अहसास हुआ कि वह गलत ट्रेन में बैठ गई है। उसे ट्रेन 12617 मंगला भुसावल से आने वाली में नही, बल्कि 12618 मंगला भुसावल की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठना था।



चलती ट्रेन से उतरी महिल : जब महिला को अहसास हुआ की वो गलत ट्रेन में चढ़ गई है, तो वो मंगला एक्सप्रेस ट्रेन के एस वन स्लीपर कोच से कूद गई। लेकिन ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। जिसकी वजह से महिला घिसिटते हुए ट्रेन के साथ जाने लगी। इसे देख खंडवा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के जवान सुनील यादव, श्रीपाल मालिये और माधव सिसोदिया ने दौड़कर महिला की जान बचाई । यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।



महिला को सही ट्रेन से रवाना किया : महिला को इस हादसे में मामूली चोट आई थी। जिसका आरपीएफ की टीम ने डॉक्टर बुलाकर इलाज करवाया और महिला को सही ट्रेन में बिठाकर मैंगलोर के लिए रवाना किया।


Madhya Pradesh RPF women Rani Singh First Aid Khandwa Train Railway Station