खंडवा लोकसभा उपचुनावः टिकट के लिए बीजेपी-कांग्रेस में खींचतान, यादव का शायराना तंज, हर्षवर्धन का विरोध

author-image
एडिट
New Update
खंडवा लोकसभा उपचुनावः टिकट के लिए बीजेपी-कांग्रेस में खींचतान, यादव का शायराना तंज, हर्षवर्धन का विरोध

MP में खंडवा लोकसभा सीट पर उप चुनाव (Khandwa By Election) के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) में टिकट के लिए जोरआजमाइश जारी है। दोनों ही पार्टियां अभी तक उम्मीदवारों का नाम तय नहीं कर पाई हैं। कांग्रेस से पूर्व मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) टिकट के प्रबल दावेदार हैं, लेकिन बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी अपनी पत्नी जयश्री को टिकट देने के लिए कांग्रेस पर दबाव बनाए हुए हैं। पार्टी हाई कमान से अपने नाम की घोषणा में हो रही देर पर अरुण यादव ने रविवार दोपहर को शायराना अंदाज में एक ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है।

अरुण यादव का ट्वीट बना चर्चा का विषय 

खंडवा लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार अभियान शुरू कर चुके अरुण यादव के ट्वीट को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस की राजनीति से जुड़े जानकारों का मानना है कि यादव ने शायरी के जरिए पार्टी में उनकी उम्मीदवारी का विरोध करने वाले पर तंज कसा है। इसी के साथ ही उन्होंने यह संकेत देने का भी प्रयास किया है कि यदि पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया तो दूसरी पार्टी के लोग भी उनके संपर्क में हैं। 

बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान को खंडवा के अलावा जोबट और रैगांव विधानसभा सीट के लिए कराए गए सर्वे की रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद ही उम्मीदवारों के नाम तय होंगे।  

BJP में भी टिकट के लिए खींचतान, हर्षवर्धन सिंह का विरोध 

खंडवा लोकसभा सीट पर उप चुनाव के लिए बीजेपी में भी टिकट को लेकर खींचतान चल रही है। पार्टी के कई स्थानीय नेता पूर्व सांसद स्व.नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह की दावेदारी का विरोध कर रहे हैं। यहां से कृष्णमुरारी मोघे और अर्चना चिटनीस भी दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि  इन दोनों के ही समर्थक भोपाल में डेरा डालकर पार्टी के अलग-अलग फोरम पर प्रबल दावेदार माने जा रहे हर्षवर्धन सिंह के नाम पर विरोध जताने में जुटे हैं। पार्टी में खंडवा से उम्मीदवारी को लेकर अभी मंथन का दौर जारी है।  

BJP Arun Yadav CONGRESS The Sootr Archana Chitnis Khandwa by election controversy