Khargone Violence: जिस घर से बुरहान निकलेगा, घर में घुसकर मारेंगे- कपिल मिश्रा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
Khargone Violence: जिस घर से बुरहान निकलेगा, घर में घुसकर मारेंगे- कपिल मिश्रा

Khargone. यहां रामनवमीं (10 अप्रैल) को भड़की हिंसा की आग ठंडी नहीं हो रही। एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल की रात भी पथराव और बस फूंकने की खबरें आईं। रामनवमीं को हिंसा पर काबू पाने की कोशिश में एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर मे गोली लग गई थी। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस घर से बुरहान वानी-मूसा निकलेगा, घर में घुसकर मारेंगे। जानकारी के मुताबिक, जिस दिन यानी रामनवमीं के दिन खरगोन में दंगा भड़का, उस दिन कपिल मिश्रा खरगोन के भीकनगांव में थे।



कपिल का विवादास्पद भाषण



‘हिंदू के अलावा हमारी कोई और पहचान नहीं होनी चाहिए। अगर कोई और हिंदू के अलावा किसी और पहचान की बात करता है, जात-पात या समाज की बात करता है, तो समझ लेना की वो तुम्हारी कश्मीर फाइल्स बनाने की तैयारी कर रहा है। वो आपके बीच में फूट डाल रहा है। आज कश्मीर फाइल्स को देख लो, समझ लो, नहीं तो कल दिल्ली फाइल्स, केरल फाइल्स, बेंगलोर फाइल्स, भोपाल फाइल्स, इंदौर फाइल्स, इंदौर फाइल्स देखने की जरूरत पड़ जाएगी। इसे समझो, जो कश्मीर के अंदर हुआ, हमारे मोहल्लों में ना हो। ये हमारे इलाके में ना हो, ये समझना जरूरी है।’ 



‘कल श्रीनगर में एक मस्जिद के अंदर बुरहान वानी (मार गिराया गया एक आतंकी) के नाम नारा लगाया गया। आजादी मांगी। मूसा के नाम की आजादी मांगी। आज खरगोन की धरती से मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जिस घर से बुरहान निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे। जिस घर से मूसा निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे।’




— TheSootr (@TheSootr) April 12, 2022



कपिल और दिग्विजय में ट्वीट वॉर




— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 11, 2022


विवादास्पद बयान Burhan Wani Bhikangaon Kashmir Files कपिल मिश्रा खरगोन हिंसा Khargone Violence कश्मीर फाइल्स controversial statement बुरहान वानी भीकनगांव Kapil Mishra