Gwalior : मोबाइल चैट से पुलिस के जाल में फंसा किलर, पिस्टल और कारतूस जब्त

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior : मोबाइल चैट से पुलिस के जाल में फंसा किलर, पिस्टल और कारतूस जब्त

Gwalior. ग्वालियर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले एक युवक को पकड़ा है। उसके पास से गैर लाइसेंसी हथियार और कारतूस और उसका मोबाइल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने जब सायबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर उसके मोबाइल को खंगाला तो चौंकाने वाली चैट मिली। आरोपी ने पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी ली थी। इस मामले में ग्वालियर पुलिस की जानकारी पर पश्चिम बंगाल में सुपारी देने वाले को गिरफ्तार किया गया है।



वारदात को अंजाम देने से पहले दबोचा



ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे एक आरोपी को पहले ही दबोच लिया। ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच को इनपुट मिले थे कि कुछ लोग ग्वालियर में बैठकर पश्चिम बंगाल में वारदात की बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में हैं। ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और पश्चिम बंगाल पुलिस से इनपुट लिया तो पुलिस ने बताया कि ग्वालियर के एक शातिर सुपारी किलर को हत्या की सुपारी दी गई है।



सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर पकड़ा



पुलिस ने युवक को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर पकड़ा और हथियार बरामद किए। आरोपी के फोन के व्हाट्सएप में हत्या को लेकर डील की बातचीत मिली। इसके बाद पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल में किसी वकील की हत्या करने जा रहा था। ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर पश्चिम बंगाल में भी एक आरोपी को दबोचा गया है और वेस्ट बंगाल पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की सराहना की है। पकड़े गए आरोपी को ग्वालियर में ही हथियार मुहैया कराया गया था और उसका टिकट भी ग्वालियर से किया गया था लेकिन वो पश्चिम बंगाल जा पाता उससे पहले ही जाल में फंस गया। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।


MP News मध्यप्रदेश MP Gwalior ग्वालियर पुलिस मध्यप्रदेश की खबरें Killer trapped police trap mobile chat किलर मोबाइल चैट