Gwalior: कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट,निर्दलीय मैदान में कूदे किन्नर राज नायक

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior: कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट,निर्दलीय मैदान में कूदे किन्नर राज नायक

GWALIOR News. ग्वालियर में नगर निगम चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है । एक तरफ जहां पचास फीसदी महिलाओं के मैदान में आने से प्रचार अभियान में हर जगह महिलाओ का हुजूम नज़र आ रहा है वहीं इस बार पार्षद पद के लिए किन्नर भी मैदान में उतर गये है। वे कांग्रेस से टिकट चाहते थे। वार्ड 34 से कांग्रेस पार्टी के दावेदारी जता रहे किन्नर राज नायक (Raj Nayak) द्वारा कांग्रेस पार्टी से टिकट ना मिलने पर बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया उन्होंने कहा कि वे अपने वार्ड में जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेंगे खासकर महिला सुरक्षा को लेकर उनको उनका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि  उन्होंने तो कांग्रेस से टिकट मांगा था । वह उसी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्होंने टिकट ही नहीं दिया इसलिए निर्दलीय मैदान में उतरना पड़ा।



सक्रिय रहते है राज किन्नर

राज किन्नर सदैव सक्रीय रहते है। वे हर त्योहार,स्वतंत्रता दिवस,गणतंत्र दिवस और धार्मिक आयोजनों के समय सदैव सक्रीय रहते है। उनके द्वारा लगाए जाने वाले शुभकामना और बधाई के संदेश सदैव आकर्षण का केंद्र रहते हैं।



साथी किन्नर भी पहुंचे कलक्ट्रेट

राज नायक नामांकन दाखिल करने के लिए शनिवार को अंतिम क्षणों में कलेक्ट्रेट पहुंचे । उनके साथ वार्ड 34 के अनेक लोग तो थे ही साथ ही उनका उत्साहवर्धन करने उंनके कई साथी किन्नर भी कलेक्ट्रेट पहुंचे । उन्होंने राज को शुभकामनाएं भी दीं।




रोचक होगा मुकाबला

अब वार्ड 34 में चुनावी मुकाबला काफी रोचक होगा। इस वार्ड में अब नौ दावेदार हो गए हैं।


Collectorate मुकाबला कांग्रेस Independent महिला सुरक्षा Gwalior Municipal Corporation निर्दलीय CONGRESS election ग्वालियर नगर निगम कलेक्ट्रेट contest किन्नर women's security नामांकन पत्र चुनाव nomination paper eunuch