BHOPAL. रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन इस बार पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) के साथ ही भद्रा भी चली आ रही है...भद्रा (Bhadra) यूं तो अक्सर रक्षाबंधन के दिन आ जाती है....लेकिन अबकी बार इसका आना लोगों को काफी उलझा रहा है...इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति है...सवाल उठता है कि आखिर यह भद्रा कौन है...जिसके होने से रक्षा बंधन की डेट को लेकर औऱ किस दिन राखी (Rakhi) का पर्व मनाना है...इस बात को लेकर लोग उलझन में है...कुछ लोग 11 अगस्त को राखी का पर्व मनाने की बात कर रहे हैं... लेकिन साथ में यह भी कर रहे हैं कि राखी बंधवाने का समय इस दिन बेहद कम रहेगा...जबकि कुछ लोग 12 अगस्त को राखी बनाने की बात कह रहे हैं... भद्रा काल के समय के कारण ही रक्षाबंधन की तारीखों को लेकर कन्फ्यूजन है....इस साल सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) यानी 11 अगस्त को 10 बजकर 38 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू होगी...और 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर खत्म हो जाएगी...11 अगस्त को रात में 8 बजकर 53 मिनट तक भद्रा तिथि रहेगी....